जनवाणी संवाददाता |
रामपुर मनिहारान: हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस मौके पर रामरति एजुकेशन काम्प्लेक्स की प्रेजिडेंट राजकमल सक्सैना ने कहा कि खेलों से जहां शरीर ऊर्जावान होता है वहीं तन व मन भी स्वस्थ होता है।
गुरुवार को रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स में आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन उद्घाटन संस्था की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने किया।छात्र छात्राओं की टोलियों को विभिन्न वर्गों में बांटा गया। प्रतियोगिता में क्रिकेट,3 लेग रेस,शॉट पुट, कबड्डी, खो खो ,विभिन्न रिले रेस,टैग ऑफ वार,म्यूज़िकल चेयर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक अपनी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
छात्र छात्राओं का मनोबल बढाते हुए संस्था की प्रेज़िडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ खेल भी ज़रूरी हैं।खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है जिससे आने वाले समय में बच्चों सफलता प्राप्त करने में आसानी होती है।
उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में बेटों की तरह ही बेटियाँ भी सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं जो सराहनीय है।उन्होंने कहा कि खेल में जीत हार को खेल के तरीक़े से ही लें और जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।राजकमल सक्सेना ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य बच्चों को हर क्षेत्र के लिए सक्षम बनाना है।
संस्था की प्रेज़िडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना द्वारा विजय परिणाम स्वरूप ब्लू और ग्रीन हाउस को हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल स्पोर्ट्स ट्रॉफी प्रदान की गई।प्रतियोगिता में रेड हाउस ने द्वितीय था येलो हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य सनीश वीएम ने बच्चों को शिक्षा व खेल की महत्ता समझाई। इस दौरानजैसन,अनुएस,ललिता,दिशा,पल्लवी,चित्रा,शशि, कुमार गौरव,मृत्युंजय कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम में समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।