- घायल पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी, घर में घुसकर हमला करने का आरोप
जनवाणी संवाददाता |
देवबंद: हुड़दंग एवं उल्लास के पर्व होली पर रंग डालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायल पक्ष ने घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
नगर के मोहल्ला जोशीवाड़ा निवासी अर्जुन सिंघल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बुधवार वह होली खेलने के दौरान अपने भाई अंकुर सिंघल के साथ घर में बैठा हुआ था। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस में ही रहने वाले परिवार के कुछ लोग लाठी डंडों से लैस होकर उनके घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया जिसमें वह और उसका भाई घायल हो गया।
आरोप यह भी है कि हमलावरों के पास लोहे की रोड और तमंचा भी मौजूद था। जिसे दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में शोर शराबे की आवाज सुन मोहल्ले के लोगों को आता देख हमलावर भाग खड़े हुए। कोतवाल एचएन सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर मिल गई। बताया जा रहा है कि रंग डालने को लेकर मारपीट हुई है। पूरे प्रकरण की जांच की रही है। आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।