- प्रधान के 75, बीडीसी 16, पंचायत सदस्य के 24 व खेकड़ा-पिलाना ब्लॉक में खरीदे गए पर्चे
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे दिन नामांकन पत्रों की जमकर बिक्री हुई और यहां मंगलवार को काफी उम्मीदवारों ने पहुंचकर कई-कई नामांकन पत्र खरीदे, ताकि एक में गलती होने पर दूसरा नामांकन पत्र भरा जा सकें। जिला पंचायत सदस्य के वार्डों के लिए अभी तक 94 नामांकन पत्र बेचे जा सकें और बागपत ब्लॉक में प्रधान के 75, बीडीसी 16, पंचायत सदस्य के 24 व खेकड़ा व पिलाना ब्लॉक में नामांकन पत्र खरीदे गए है। वहीं कलक्ट्रेट व ब्लॉक में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है और जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीदने के लिए पहुंच रहे है। पहले दिन यहां मात्र जिला पंचायत के चार नामांकन पत्र ही खरीदे गए थे। लेकिन मंगलवार को दूसरे दिन नामांकन पत्रों की जमकर बिक्री हुई। यहां कलक्ट्रेट में पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य वार्ड के उम्मीदवारों ने जमकर नामांकन पत्र खरीदे। एक-एक उम्मीदवार ने कई-कई नामांकन पत्रों का सेट खरीदा, ताकि गलती होने पर दूसरा नामांकन पत्र भरा जा सकें।
दूसरे दिन जिला पंचायत के सदस्य पद के लिए 94 नामांकन पत्र खरीदे गए। वहीं बागपत ब्लॉक में भी प्रधानी, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन पत्र भी खरीदे गए है। इनमें न्याय पंचायत स्तर पर सरूरपुर कलां में प्रधान के 12, बीडीसी के शून्य, ग्राम पंचायत सदस्य के 13, सुल्तानपुर हटाना में प्रधान के 15, बीडीसी के 02, ग्राम पंचायत सदस्य के 08,नौरोजपुर गुर्जर में प्रधान के 16, बीडीसी के 07, ग्राम पंचायत सदस्य के 01,गाधी में प्रधान के 07, बीडीसी के शून्य, ग्राम पंचायत सदस्य के शून्य, धनौरा सिल्वरनगर में प्रधान के 11, बीडीसी के 02, ग्राम पंचायत सदस्य के शून्य, मीतली रामपुर में प्रधान के 12, बीडीसी के 05, ग्राम पंचायत सदस्य के 02, सूजरा में प्रधान के 02, बीडीसी के शून्य, ग्राम पंचायत सदस्य के शून्य पत्र खरीदे गए है। वहीं खेकड़ा ब्लॉक में त्रिस्तरीय चुनावो के लिए सोमवार को सांकरोद न्याय पंचायत में ग्राम पंचायत के लिए 15 व क्षेत्र पंचायत के लिए 7 फार्म, बड़ा गांव न्याय पंचायत में ग्राम पंचायत के लिए 13 व क्षेत्र पंचायत के लिए 5 फार्म, काठा न्याय पंचायत में ग्राम पंचायत के लिए 18 व क्षेत्र पंचायत के लिए 17 फिरोजपुर न्याय पंचायत में ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए 6 व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 6 सदस्य के लिए एक भेड़ापुर न्याय पंचायत में ग्राम प्रधान पद के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए दो ललियाना ग्राम पंचायत पद के लिए 11 व फुलेरा न्याय पंचायत में ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए 9 व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 3 व सदस्य के 11 फार्म उम्मीदवारों द्वारा खरीदे गए है। वहीं कलक्ट्रेट व ब्लॉकों पर पुलिस बल तैनात रहा, ताकि वहां शांति व्यवस्था बनी रहे।