Sunday, May 4, 2025
- Advertisement -

जुताई और खेती के लिए उपयुक्त टिलर

KHETIBADI

कृषकों को कृषि संबंधी विभिन्न प्रकार के कार्यों को करने के लिए आधुनिक कृषि मशीनों की जरूरत पड़ती है। कृषि संबंधी विभिन्न यंत्र खेती में अपनी अद्भुत भूमिका निभाते हैं और कृषि कार्यों को सुगम बनाते हैं। दरअसल आज हम आपको तीन पावर टिलर मशीनों की जानकारी प्रदान करेंगे। पावर टिलर छोटा और हल्का ट्रैक्टर जैसा कृषि यंत्र होता है। पावर टिलर का इस्तेमाल किसान खेतों में मिट्टी तैयार करने, जुताई, भुरभुरा और एकसार करने के लिए करते हैं। इस मशीन के साथ जुताई से लगाकर फसल की कटाई तक के कार्य आसानी से किए जा सकते हैं।

वीएसटी 135 डीआईअल्ट्रा पावर टिलर

वीएसटी 135 पावर टिलर में 673 सीसी क्षमता वाला होरिजोंटल 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर वाटर डीजल ओएचवी र्इंजन दिया गया है, जो 13 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है। कंपनी की इस पावर टिलर मशीन का इस्तेमाल गीली पोखर, सूखी जमीन पर खेती और कई अन्य कृषि कार्यों के लिए कर सकते हैं। यह पावर टिलर 11 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है, जिसे एक बार भरवाने के उपरांत किसान दीर्घकाल तक कार्य कर सकते हैं। साथ ही, वीएसटी के इस पावर टिलर में 6 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स + 2 रोटरी गियर वाला गियरबॉक्स आता है। वहीं, इसमें मल्टीपल ड्राई डिस्क प्लेट टाइप क्लच दिया गया है।

कुबोटा पीईएम 140 डीआई पावर टिलर

कुबोटा पीईएम 140 डीआई पावर टिलर में 709 सीसी क्षमता वाला 4-साइकिल, होरिजंटल पिस्टन,वाटर कूल्ड एंड डायरेक्ट इंजेक्शन डीजल इंजन दिया गया है, जो 13 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है। यह पावर टिलर शक्तिशाली इंजन के साथ ज्यादा आरपीएम पर निरंतर कार्य कर सकता है। इस कुबोटा पावर टिलर में 11 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक उपलब्ध किया गया है। इसकी सिंगल रिफ्यूलिंग पर आप लंबे समय तक कई कृषि कार्यों को सुगमता से पूरा कर सकते हैं। कुबोटा कंपनी का यह पावर टिलर 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स के साथ आता है।

होंडा एफजे 500 पावर टिलर

इस टिलर में आपको 163 सीसी की क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर में ओएचवी, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो 2.9 किलोवाट और 3600 आरपीएम उत्पन्न करता है। इसके साथ छोटे खेत और बगीचों में सहजता से कार्य किया जा सकता है। साथ ही, इसमें 2.4 लीटर का फ्यूल टैंक प्रदान किया गया है। इस इस पावर टिलर में फॉरवर्ड 2, रिवर्स 1 गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है। यह बेल्ट टेंशन टाइप क्लच के साथ आता है।

janwani address 220

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पगड़ी का अपमान बना किसान अस्मिता का सवाल

राकेश टिकैत के साथ अभद्रता पर फूटा आक्रोश ...

HouseFull 5: ‘हाउसफुल 5’ का पहला गाना ‘लाल परी’ रिलीज, हनी सिंह के बोल ने जीता फैंस का दिल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img