नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर सोनू निगम की आवाज का तो हर कोई दीवाना है। अपनी आवाज से सभी के दिलों में राज करने वाले सोनू निगम आज 30 जुलाई को अपना बर्थ-डे मान रहे हैं।
सोनू निगम ने बड़े संघर्षो से म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। सोनू ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि गुजराती, कन्नड़, मराठी समेत कई भाषाओं में गाने गाए हैं। तो आइये जानते हैं मशहूर सिंगर सोनू निगम के जिंदगी से जुडी कुछ खास क़िस्सों के बारें में…
4 साल की उम्र से करे स्टेज शोज
बॉलीवुड के गायक सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई 1973 को फरीदाबाद में हुआ था। सोनू ने अपने संघर्ष के दम पर आज संगीत जगत में अपनी पहचान बनाई है। हालांकि, सोनू को यह हुनर उनके पिता से विरासत में मिला था। सिंगर को बचपन से ही गाने का बहुत शौक था और संगीत के प्रति बेटे का रुझान देखते हुए महज 4 साल की उम्र में ही उनके पिता ने उनसे स्टेज शोज करवाना शुरू कर दिया था।
बेवफा सनम के गाने से मिली सफलता
सोनू की मुलाकात टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार से हुई। इस मुलाकात ने सिंगर की मानो जिंदगी ही बदल कर रख दी थी। गुलशन कुमार ने सोनू को ‘बेवफा सनम’ में गाने का मौका दिया और इस फिल्म का गाना ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’ ब्लॉकबस्टर साबित हुआ। इसके बाद सोनू ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा और सफलता की असीम ऊंचाइयों को छूते गए।
सोनू ने हिंदी के आलावा कई भाषाओं में गाए गाने
सोनू निगम ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई ऐसे सुपरहिट गाने गाए है, जिनमे ‘कल हो ना हो’, ‘दिल ने ये कहा है दिल से’, ‘तुम्ही देखो ना’ रोमांटिक गाने है। सोनू निगम ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि गुजराती, कन्नड़, मराठी, उड़िया, मलयालम, बंगाली, तेलुगु और भोजपुरी समेत कई भाषाओं में गाने गाए हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1