Thursday, September 28, 2023
HomeDelhi NCRआज दिल्ली में पहलवानों की महांपचायत, नेताओं सहित किसान भी होंगे शामिल

आज दिल्ली में पहलवानों की महांपचायत, नेताओं सहित किसान भी होंगे शामिल

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज रविवार को जंतर मंतर पर पहलवान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि, पहलवानों ने नए संसद भवन तक पहलवानों के मार्च से पहले “महिला सम्मान महापंचायत” का आयोजन किया है।

पहलवानों के विरोध पर दिल्ली पुलिस के विशेष सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि, हम नए संसद भवन के उद्घाटन में किसी भी चीज को बाधा नहीं बनने देंगे। उद्घाटन समारोह सुचारू रूप से हो यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी दिल्ली पुलिस मुस्तैद है।

दूसरी ओर कल अमृतसर से नई संसद के सामने पहलवानों की महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए निकले पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्यों को अंबाला बॉर्डर पर रोक दिया गया है।

बता दें कि, गाजीपुर सीमा क्षेत्र के पास सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। वहीं खाप पंचायत के नेता भी आज इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। कड़ी की गई; खाप पंचायत के नेता, किसान आज दिल्ली में नए संसद भवन तक विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के मार्च में शामिल होंगे।

उधर, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से सूचना जारी हुई हैं कि, यात्रियों की आवाजाही के लिए केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों के सभी प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। केंद्रीय सचिवालय में इंटरचेंज सुविधाएं उपलब्ध हैं।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments