Thursday, September 28, 2023
HomeDelhi NCRनए संसद भवन का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, पढ़ें पूरी खबर

नए संसद भवन का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, पढ़ें पूरी खबर

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया संसद भवन का पूरे विधि-विधान से उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने सेंगोल के साथ संसद के नए भवन में प्रवेश किया। अधीनम मठ के पुजारियों ने वैदिक विधि-विधान से सेन्गोल स्थापित कराया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भवन के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया।

बता दें कि नया संसद भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है। लोकसभा स्पीकर के आसन के पास सेन्गोल नजर आएगा। वहीं, नए संसद भवन में एक भव्य संविधान हॉल बनाया गया है, जिसमें भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को प्रदर्शित किया गया है।

साथ ही नए संसद भवन में सांसदों के लिए लाउंज, विभिन्न कमेटियों के लिए कमरे, डाइनिंग एरिया और पर्याप्त पार्किंग की जगह की व्यवस्था की गई है। नए संसद भवन का निर्माण क्षेत्रफल 64,500 वर्ग मीटर है। इसके तीन गेट हैं, जिन्हें ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार के नाम से जाना जाएगा। वीआई, सांसदों और विजिटर्स के प्रवेश की अलग-अलग व्यवस्था की गई है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments