जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ के 99वें संस्करण को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात का 99वां संस्करण आज सुबह 11 बजे प्रसारित होगा। मिली जानकारी के अनुसार, मन की बात शो ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क के साथ-साथ आकाशवाणी समाचार वेबसाइट और न्यूजऑनएयर मोबाइल ऐप पर प्रसारित होगा।
PM Modi to address 99th edition of 'Mann Ki Baat' today
Read @ANI Story | https://t.co/93oQC3sOVZ#MannKiBaat #NarendraModi #PMModi pic.twitter.com/axTxENdovQ
— ANI Digital (@ani_digital) March 26, 2023
वहीँ, इसका सीधा प्रसारण सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, आकाशवाणी समाचार’, डीडी समाचार’, पीएमओ और यूट्यूब चैनलों पर भी किया जाएगा। हिंदी प्रसारण के बाद आकाशवाणी क्षेत्रीय भाषाओं में कार्यक्रम का प्रसारण करेगा।