जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के विरोध में सड़क से संसद तक संग्राम जारी है। इस बीच बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उठे सवालों के जवाब देंगे। इस दौरान किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी क्या कहते हैं, यह बेहद अहम होगा।
वहीं, आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बजट पर अपनी पार्टी की ओर से पहले वक्ता के तौर पर अपना पक्ष रखेंगे। ऐसे में आज सदन के माहौल पर सबकी नजरें रहेंगी। राहुल गांधी को लोकसभा में मंगलवार को बोलना था, लेकिन कल वे संबोधित नहीं कर पाए।
भाजपा ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया
भारतीय जनता पार्टी ने तीन-लाइन का व्हिप जारी कर अपने लोकसभा सांसदों को आज सदन में मौजूद रहने को कहा है।
Bharatiya Janata Party has issued a three-line whip to its Lok Sabha MPs to be present in the House today pic.twitter.com/SbL3OLKrtj
— ANI (@ANI) February 10, 2021
उड़ानों को लेकर राज्यसभा में सरकार का जवाब
राज्यसभा में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक सांसद के सवाल का जवाब दिया। सांसद का सवाल था कि 80 प्रतिशत तक उड़ानें क्यों नहीं संचालित हो रही हैं? इस पर हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में कहा कि एक ओर, कुछ लोग चाहते हैं कि हम 100 प्रतिशत तक खोलें, जबकि अन्य चाहेंगे कि हम इसे धीमा करें। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत से अधिक उड़ानें बढ़ाने का हमारा निर्णय कोरोना वायरस की स्थिति पर निर्भर करेगा।
On one hand, some of the carriers want us to open 100% while others would like us to take it slow. Our decision to raise it beyond 80% will depend on the behaviour of the virus: Union Civil Aviation Minister answers an MP's question 'Why are flights not operating up to 80%?' pic.twitter.com/XjxrGUsmhA
— ANI (@ANI) February 10, 2021
बजट पर बहस के लिए समय बढ़ाने की मांग
राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद जयराम रमेश ने कहा कि बजट पर चर्चा करने में सदस्यों के बीच बहुत रुचि है। मेरा सुझाव है कि बजट पर बहस करने के लिए समय को 10 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे करें।
There is a lot of interest among the members in discussing the Budget. My suggestion is that increase the time to debate the Budget from 10 hours to 12 hours: Congress MP Jairam Ramesh in Rajya Sabha pic.twitter.com/skPyZRw02v
— ANI (@ANI) February 10, 2021
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
राज्यसभा के उप सभापति एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज सदन में आम बजट को लेकर चर्चा होने वाली है।
There is a lot of interest among the members in discussing the Budget. My suggestion is that increase the time to debate the Budget from 10 hours to 12 hours: Congress MP Jairam Ramesh in Rajya Sabha pic.twitter.com/skPyZRw02v
— ANI (@ANI) February 10, 2021