- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की चर्चाओं के बीच प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक दिल्ली के प्रगति मैदान के नवनिर्मित कन्वेशन सेंटर में आयोजित की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ कई केंद्रीय मंत्रियों की शामिल होने की खबर है।
बता दें कि मंत्रिपरिषद की बैठक संसद के मानसून सत्र से कुछ दिनों पहले हो रही है। 20 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है जो कि 11 अगस्त तक चलेगा। ऐसे में मॉनसून सत्र से पहले की अवधि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल या बदलाव का आखिरी मौका हो सकता है।
वहीं, अजित पवार के महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही देवेंद्र फडणवीस को केंद्र सरकार में लाए जाने की भी अटकलें हैं। इसलिए मंत्रिपरिषद में फेरबदल या विस्तार की संभावनाओं को और बल मिला है।
- Advertisement -