जनवाणी संवाददाता |
शामली: शहर में शिवचौक के निकट रेडीमेड कपड़े की दुकान में लाखों की चोरी की घटना से व्यापारियों में आक्रोश है। दुकान से करीब 2.80 लाख रुपये नगद और करीब 80 हजार रुपये के कपड़े चोरी होने की बात बताई जा रही है। बताया गया है कि चोर छत के रास्ते गेट तोड़कर अंदर घुसे थे।
शामली शहर में मुख्य एमएसके रोड पर नेहरू मार्किट के निकट अरोरा गारमेंट्स के संचालक विकुल अरोरा सोमवार रात नौ बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए। सुबह में दुकान खोली तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। छत पर जाकर देखा तो लोहे का गेट टूटा हुआ था। चोर छत के रास्ते गेट तोड़कर दुकान में घुसे थे। चोरी की घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची और जायजा लिया। दुकानदार का कहना है कि गल्ले में रखे दो लाख 80 हजार रुपये और करीब 80 हजार रुपये के रेडीमेड कपड़े चोरी हुए हैं।