- सभी मंडप, धर्मशाला रहे फुल, गलियों में भी लगे टेंट
- लॉकडाउन के बाद पहली बार लोगों ने शादियों में उठाया बिना बंदिश के आनंद
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर शहर में शादियों की धूम रही। लॉकडाउन के बाद लोगों ने बिना किसी पाबंदी के शादियों का आनंद लिया। बसंत पंचमी के दिन शहर में करीब 600 शादियां हुईं। जिसके चलते शहर के सभी विवाह मंडप व धर्मशाला फुल रही। यही नहीं गली-मोहल्लों में भी शादियों के टेंट सजे रहे।
दिसंबर के बाद लोग बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद अप्रैल में शादियों का शुभ मुहूर्त होगा। वहीं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दी।
गत दिसंबर में शादियों के मुहूर्त के बाद गुरु व शुक्र अस्त होने से शहनाई गूंजने में रुकावट आ गई थी।
गुरु व शुक्र अप्रैल माह तक अस्त रहेंगे। लोग शादी के लिए बसंत पंचमी के अबूझ साया का इंतजार कर रहे थे। बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त में शहर के हर क्षेत्र में बारात की चढ़त व शहनाइयों की गूंज सुनाई दी। शहर के दिल्ली रोड, गढ़ रोड और हाइवे पर सर्वाधिक विवाह मंडप बने हैं।
मेरठ मंडप एसोसिएशन के महामंत्री देवेंद्र गोयल ने बताया कि शहर में करीब 400 विवाह मंडप और धर्मशाला है। इसके अलावा शहर के गली-मोहल्लों में भी शादियों के टेंट सजे रहे। इसी के साथ बसंत पंचमी पर हलवाई और टेंट हाउस सभी की बुकिंग उम्मीद से ज्यादा रही।
लॉकडाउन के बाद देवोत्थान पर रहा बड़ा साया
लॉकडाउन के बाद देवोत्थान पर बड़ा साया रहा, लेकिन उस समय कुछ लोग कोरोना महामार के कारण पाबंदियां हटने का इंतजार करते रहे। लॉकडाउन के बाद बसंत पंचमी का यह पहला अवसर है, जब खुले स्थान में आयोजन पर प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की पाबंदी नहीं है।
हालांकि बंद हॉल में क्षमता से आधे लोगों का प्रवेश करने का नियम बनाया गया है। इसके बावजूद कोरोना महामारी की काफी बंदिशें खत्म होने के बाद लोगों ने पहली बार बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त में शादियों का जमकर आनंद लिया।
शादियों की धूम से यातायात व्यवस्था रही बाधित
शहर में शादियों की धूम के कारण यातायात व्यवस्था बाधित रही। हालांकि यातायात व्यवस्था बनाएं रखने के लिए शहर के सभी मुख्य मार्गों समेत चौराहों पर यातायात पुलिस भी मुस्तैद दिखाई दी। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों को ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी चौराहों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए। शहर में तैनात सभी यातायात पुलिसकर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
फूलों की दुकानों पर लगी कारों की लाइन
बसंत पंचमी पर शादियों के शुभ मुहूर्त को लेकर जहां बैंडबाजों वालों समेत टेंट व्यवसायों में खुशी की लहर थी। वहीं फूलों का व्यापार करने वाले लोगों की खुशी का ठिकाना भी अलग था। जिसके चलते मंगलवार को फूलों की दुकानों पर दूल्हे की कार सजवाने वालों की लाइन लगी रही और वरमाला की भी बंपर खरीदारी हुई।