- नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी आरक्षण सूची
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की आरक्षण सूची को लेकर कार्य तेजी से चल रहा है। शासन की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष और ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। जिसे लेकर जिला पंचायती राज अधिकारी कार्यालय में कर्मचारी डाटा कलेक्ट करने में जुटे हैं। आरक्षण सूची तैयार होती ही जल्द से जल्द सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी, जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत स्थिति साफ हो जाएगी।
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव मार्च में होनी वाली परीक्षाओं से पहले कराये जाने हैं। संभावना है कि 30 अप्रैल तक चुनाव संपन्न कराये जाने हैं। जानकारी के अनुसार आगामी दो से तीन मार्च के बीच ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत क्षेत्र, क्षेत्र और जिला पंचायत के आरक्षित क्षेत्र के आवंटन की प्रस्तावित सूची जिला पंचायती राज अधिकारी कार्यालय के सूचना पट पर चस्पा कर दी जाएगी।
इसके बाद चार से आठ मार्च तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी। 10 से 12 मार्च के बीच आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम सूची तैयार की जाएगी। शासन की ओर से ग्राम पंचायतों व जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये आरक्षण सूची जारी कर दी गई है।
जिसे लेकर जिला पंचायती कार्यालय में कार्य जोरों से चल रहा है। विभागीय कर्मचारी आरक्षण सूची से संबंधित डाटा तैयार करने में जुटे हैं। बता दें कि ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची में 479 ग्राम पंचायमों में से अनुसूचित जाती स्त्री के लिये 38, अनुसूचित जाति के लिये 67, अन्य पिछड़ा वर्ग स्त्री के लिये 47, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 80, स्त्री के लिये 76 और अनारक्षित में 171 हैं।
अब विभाग की ओर से प्रत्येक गांव का डाटा तैयार कर आरक्षण सूची तैयार की जा रही है। यहां बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में 479 ग्राम पंचायतों, 6373 ग्राम पंचायत के वार्डों, 824 क्षेत्र पंचायतों, 33 जिला पंचायतों के पद पर चुनाव होना है।
विभाग में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक
जिला पंचायती कार्यालय में चुनाव संबंधी कार्य के चलते बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। किसी भी अनजान व्यक्ति का कार्यालय में आना-जाना मना कर दिया गया है। अगर किसी व्यक्ति को किसी भी कार्य के लिये विभाग में जाना है तो वह सीधे डीपीआरओ के पास जा सकता है।