- जिला, मंडल व राज्य स्तर के खिलाड़ियों को किया जायेगा चिन्हित
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: जिला क्रीडाधिकारी हरफूल सिह ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0,लखनऊ द्वारा संचालित आवासीय क्रीडा छात्रावासों में प्रवेश के लिए जिला, मण्डल व राज्य स्तरीय चयन व ट्रायल्स आयोजित किये जायेगे, जिसमें जिम्नास्टिक एंव तैराकी में 12 वर्ष एंव अन्य खेलो में 15 वर्ष तक आयु के बालक व बालिका भाग ले सकेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतिभाग करने वाले खिलाडियो की आयु 1 अप्रैल 2022 को 12 वर्ष व 15 वर्ष से अधिक नंही होनी चाहिए, जिसमें जिम्नास्टिक, तैराकी, (अण्डर 12), कुश्ती, हॉकी, वालीवॉल,बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस, कबड्डी, बास्केटबाल, तीरदांजी, एथलेटिक्स, हैण्डबॉल (अण्डर-15) समस्त खेलों केेेे बालक व बालिका वर्ग एवं क्रिकेट, बॉक्सिंग,जूडो फुटबाल बालक वर्ग
( अण्डर-15) जिला स्तरीय बालक- बालिका चयन ट्रायल्स 25 अप्रैल 2022 को चौधरी चरण सिंह स्पोर्टस स्टेडियम,मुजफ्फरनगर में सुबह दस बजे तथा मण्डल स्तर पर बालक वर्ग का चयन ट्रायल 27 अप्रैल को तथा बालिका वर्ग का चयन ट्रायल 28 अप्रैल को डा0 अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम, सहारनपुर में सुबह दस बजे होंगे।