जनवाणी ब्यूरो |
देहरादून: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने 21 दिसंबर से प्रस्तावित विधानसभा सत्र की कम अवधि को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता और विपक्ष के सवालों से बच रही है। इसलिए कोरोना की आड़ लेकर पहले एक दिन और अब तीन दिन का विधानसभा सत्र आहूत किया गया है। सत्र की अवधि न्यूनतम आठ दिन रखने की मांग 20 दिसंबर को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में पार्टी की ओर से रखी जाएगी।
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी का हवाला देकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से भागने की कोशिश कर रही है। करीब चार साल के कार्यकाल में सरकार ने जनता को जो घाव दिए हैं, कांग्रेस उन्हें सदन में प्रमुखता से उठाएगी।
57 विधायकों के प्रचंड बहुमत की सरकार को विपक्ष के 11 विधायकों से डर लग रहा है। कोरोना काल में अव्यवस्थाओं, मुख्यमंत्री राहत कोष के इस्तेमाल, किसानों और बेरोजगारों की समस्याएं, महंगाई के साथ ही प्राधिकरणों में भ्रष्टाचार के मुद्दों से सरकार कन्नी काटना चाहती है।