Friday, March 29, 2024
HomeUttarakhand NewsHaridwarप्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो गिरफ्तार केस दर्ज

प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो गिरफ्तार केस दर्ज

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

हरिद्वार: नारकोटिक और सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने नशीली दवाओं के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बुधवार को नारकोटिक्स और सिडकुल पुलिस को सूचना मिली कि डेंसो चौक के पास दो युवक नशीली दवाओं को किसी मेडिकल स्टोर पर सप्लाई करने जा रहे हैं। टीम ने दोनों युवकों को डेंसो चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास दो बॉक्स मिले। दोनों बॉक्स में करीब 20 तरह की नशीली दवाइयां और इंजेक्शन मिले।

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि दोनों के कब्जे से बरामद दवाइयां एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रतिबंधित हैं। दोनों युवकों के पास बरामद दवाइयों के न तो बिल मिले हैं और न ही डॉक्टर का पर्चा। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि राहुल कुमार पुत्र रोशनलाल निवासी मोरा थाना गंगोह जिला सहारनपुर और दिनेश कुमार पुत्र रतन सिंह निवासी गांव मुंडेट थाना भवन जिला शामली के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments