Friday, December 1, 2023
HomeUttar Pradesh NewsBijnorचांदपुर नगर में दो युवकों ने एक व्यक्ति से की ठगी

चांदपुर नगर में दो युवकों ने एक व्यक्ति से की ठगी

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

चांदपुर: चांदपुर नगर के मोहल्ला कटारमल निवासी भूपेन्द्र कुमार पुत्र रोशनलाल से दो युवक ठगी करके ले गये। दो युवक साढ़े तीन लाख के आभूषण ठगी करके ले गये। नगर मे मचा हड़कंप। पीड़ित अपने घर से सरगम टाकीज के पास दुकान पर जा रहे थे। दुकान पर जैसे पहुंचे एक युवक ने उन्हे रोक लिया। युवक ने कहा की सड़क पर साहब खड़े है बुला रहे है।

दूसरे युवक ने कहा की अभी लूट हुई है। अपने सोने के आभूषण जेब मे रख लो। एक कागज में लपेट लिये। दोनों युवकों ने भूपेंद्र कुमार से कागज में रखें सोने के आभूषण की बदल लिये।

दुकान पर आकर देखा तो कागज में लिपटे पत्थर देकर मौके से फरार हो गये। जिसमे साढ़े तीन लाख के आभूषण ठग के ले गये। एक चैन दो लोकेट एक अंगूठी ठग कर मौके से फरार।मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस जांच में जुटी।

अधिक जानकारी के लिए अभी पढ़ें दैनिक जनवाणी

- Advertisement -

Recent Comments