Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutयूपी टीईटी: सर्दी-जुखाम वाले अलग कमरे मेें दे सकेंगे परीक्षा

यूपी टीईटी: सर्दी-जुखाम वाले अलग कमरे मेें दे सकेंगे परीक्षा

- Advertisement -
  • जिले में परीक्षा के लिए बनाए गए 54 परीक्षा केंद्र
  • परीक्षार्थियों को केंद्रों पर पहुंचना होगा डेढ़ घंटे पहल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रविवार को आयोजित होने वाली यूपी टीईटी परीक्षा में सर्दी और जुखाम वाले अभ्यर्थी अलग कमरे में बैठकर परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा को लेकर जिला स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। पिछली बार परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के बाद इसबार प्रसाशन परीक्षा की तैयारियों को लेकर अधिक सजग है। वहीं, कोविड के चलते केंद्रों को सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था करनी होगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि यूपी टीईटी 2021 का आयोजन 23 जनवरी को होने जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर के चलते परीक्षार्थियों के लिए शासन की ओर से कई तरह के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। पहले यह परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद कर दी गई थी। परीक्षा के लिए जिले में 54 केंद्र बनाए गए है जिनपर 46, 548 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में होनी है पहली पाली के लिए 45 केंद्र है तो दूसरी के लिए 41, प्राथमिक वर्ग में 26,375 और उच्च प्राथमिक वर्ग में 20,173 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है।

पहली पाली सुबह 10 से 12:30 बजे तक संचालित होगी और दूसरी पाली 2:30 से 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र की एक हार्ड कॉपी अपने साथ लानी होगी साथ ही एक पासपोर्ट साइज फोटो भी लाना होगा। केंद्रों पर समय से पहुंचना जरूरी है। देरी से पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बिना मास्क और सैनिटाइजर के छात्र के केंद्रों पर प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

रविवार को परीक्षा होने के बाद 27 जनवर को आंसर की जारी कर दी जाएगी। एक फरवरी को आपत्तियां मिलने के बाद 23 जनवरी तक फाइनल आंसर की जारी की जाएगी और 25 फरवरी को परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चौधरी ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षार्थियों को कोविड नियमों का पालन करना होगा। वहीं, यदि किसी छात्र को सर्दी जुखाम है तो परीक्षा के दौरान उसे अलग कमरे में बैठाकर परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments