- शहर के लिए सौभाग्य की बात है कि वैद्य राकेश शर्मा, वैद्य गोपाल दत्त शर्मा, वैद्य एचएस तिवारी, पदमश्री वैद्य राजेश कोटेचा और बाल कृष्ण सरीखे दिग्गज कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: देश भर के आयुर्वेदा विशेषज्ञ तीन दिन मेरठ में रहने वाले हैं। तमाम बीमारियों का उपचार का दावा करने वाले आयुर्वेदाचार्य भी इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे। यह शहर के लिए सौभाग्य की बात है कि वैद्य राकेश शर्मा, वैद्य गोपाल दत्त शर्मा, वैद्य एचएस तिवारी, पदमश्री वैद्य राजेश कोटेचा और बाल कृष्ण सरीखे दिग्गज इस कार्यक्रम में मौजूद ही नहीं रहेंगे, बल्कि मरीजों को ओपीडी में देखेंगे।
यह जानकारी राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पत्रकारों को दी। वह सीसीएसयू के अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय इस आयुर्वेद पर्व पर दो-दो सत्र चलेंगे। इसी बीच मरीजों को भी निशुल्क उपचार दिया जाएगा। यही नहीं, मरीजों दवाई भी मुफ्त दी जाएगी। इसके लिए किसी तरह का पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं हैं। पहले आओ…पहले इलाज पाओ वाली नीति पर काम किया जाएगा। इसके अलावा आयुर्वेदिक पौधों की प्रदर्शन भी इस कार्यक्रम में लगाई जाएगी।
सरधना के एक व्यक्ति द्वारा चिरायता समेत कई औषधीय पौधों की खेती की जा रही हैं, इसका भी प्रदर्शन किया जाएगा। राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने बताया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में 11, 12 और 13 मार्च को आयुर्वेद पर बड़ा आयोजन है। यह आयोजन तीन दिवसीय होगा। आज कार्यक्रम का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी।
उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र के बाद आयुर्वेद पर चर्चा होगी । इसके अलावा दोपहर में आयुर्वेद की ओपीडी भी चलेगी, जिसमें आयुवेर्दाचार्य मरीजों का उपचार करेंगे। मरीजों को उपचार और दवाइयां भी फ्री दी जाएंगी। देश के तीन प्रसिद्ध नाड़ी विशेषज्ञ भी इसमें शिरकत करेंगे। इस दौरान एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, आयुर्वेद महाविद्यालय खुर्जा के उपाध्यक्ष वेद गोपाल दास शर्मा आदि मौजूद रहे।
वीआईपी सुरक्षा के लिये विवि रोड पर चला अभियान
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को आयुर्वेद महाकुंभ का शुभारंभ करने मेरठ आ रहे हैं। प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी आ रही हैं। तीनों वीआईपी इसके साथ ही कोतवाल धन सिंह गुर्जर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में 1857 की क्रांति के महानायक अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे। इसको लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दिनभर सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर मशक्कत की और मौके पर जाकर व्यवस्थाएं देखी।
पूरे दिन विवि रोड डॉग स्कवायड और एंटी सबाटोज दल ने सड़क के किनारे झाड़ियों, र्इंट पत्थरों को हटा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल, एडीजी पीटीएस अंजु गुप्ता, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण आदि अधिकारियों ने विवि और पुलिस प्रशिक्षण स्कूल का दौरा कर पूरी व्यवस्थाएं देखी और अधीनस्थों को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री और उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिये पूरे जोन से फोर्स लगाया जा रहा है।
विवि और पीटीएस में चार आईपीएस, 8 एएसपी,25 सीओ,55 इंस्पेक्टर, 160 दारोगा,1000 सिपाही और आठ कंपनी आरएएफ और पीएसी को तैनात किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कई दौर में दोनों आयोजन स्थलों का दौरा किया। सर्किट हाउस से लेकर विवि तक की यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। पूरे दिन विवि रोड पर सफाई का काम चलता रहा। नगर निगम की तरफ से सफाई की गाड़ियां सफाई कार्य में लगी रही।
सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने किया रिहर्सल
उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने तैयारियों का रिहर्सल किया। सर्किट हाउस लेकर यूनिवर्सिटी और फिर पुलिस प्रशिक्षण स्कूल तक अधिकारियों ने वाहनों की फ्लीट का निर्धारण किया। इस दौरान सर्किट हाउस से लेकर शास्त्रीनगर तक सड़कों पर वाहनों का तांता लगा रहा। शुक्रवार की सुबह से लेकर शाम तक कमिश्नर और एडीजी से लेकर अधीनस्थ अधिकारियों की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती देखी गई।
तीन बड़े वीआईपी उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़, गर्वनर आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के कारण सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने का दावा किया गया है। विवि परिसर में अधिकारियों ने कई दौर में जाकर सुरक्षा व्यवस्था को परखा। इसके अलावा अन्य तैयारियों को भी देखा। सुभाष प्रेक्षागृह में कमिश्नर, एडीजी और आईजी ने बारीकियों से तैयारियों को देखा। सुबह जब अधिकारियों की फ्लीट निकल रही थी, उस वक्त सड़कों पर लोग चकित थे आखिर कौन वीआईपी गुजर रहा है।
सीएम से मुलाकात नहीं करायी तो होगा धरना-प्रदर्शन
वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर हाईकोर्ट बेंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति के चेयरमैन कुंवरपाल शर्मा व संयोजक विनोद चौधरी ने मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी से अधिवक्ताओं के डेलीगेशन की मुलाकात का समय प्रशासन से मांगा है। शुक्रवार को इस सम्बन्ध में मेरठ बार एसोसिएशन के दाताराम सिंघल पुस्तकालय में मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्षों व महामंत्रियों व तमाम वरिष्ठ अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई।
जिसमें वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर अधिवक्ताओं के डेलीगेशन को मुख्यमंत्री से मुलाकात कराये जाने की मांग की गयी। साथ ही शासन-प्रशासन को चेतावनी दी गयी कि यदि मुलाकात का समय नही दिया गया तो कचहरी गेट स्थित अम्बेडकर चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया जायेगा, अधिवक्ताओं द्वारा यह भी चेतावनी दी गयी कि यदि मुलाकात का समय नही दिया गया तो मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाये जायेंगे।
मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा, महामंत्री विनोद चौधरी जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री विमल तोमर की अगुवायी में हुई बैठक में मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एमपी शर्मा चौधरी ब्रह्मपाल सिंह, उदयवीर राणा, डीडी शर्मा, अजय त्यागी, गजेन्द्र सिंह धामा, महावीर सिंह त्यागी, अशोक शर्मा, सतीश चंद गुप्ता, सपा पूर्व मंत्री राजपाल रजपुरा एडवोकेट, राजीव त्यागी पूर्व महामंत्री अनिल जंगाला, सुधीर पंवार, संजय शर्मा, देवकी नन्दन शर्मा, प्रबोध शर्मा, जितेन्द्र सिंह बना, सुरेन्द्र सिंह ढाका, जगत सिंह चिकारा, चरण सिंह यादव, कर्णवीर मलिक, अवनीश सिवाच, ब्रजवीर मलिक, राजकुमार गुर्जर, अब्दुल जब्बार खान, हेमचंद निवेश, शीशपाल सिंह, ठाकुर नरेन्द्र सिंह सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
सीएम के दौरे के मद्देनजर चलाया विशेष साफ-सफाई अभियान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तवित दौरे के मद्देनजर शुक्रवार को विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया। आज दौरे के मद्देनजर नगर निगम की तरफ से कमिश्नरी रोड, पुलिस लाइन, विक्टोरिया पार्क, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के निकट सड़कों पर सफाई कर्मचारियों के द्वारा साफ-सफाई अभियान चलाकर सड़कों की साफ-सफाई की। ताकि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान महानगर की सड़कें साफ सुथरी दिखाई दे सके।
होली से पूर्व नगर की बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर जनवाणी समाचार पत्र के द्वारा समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। जिस पर नगर निगम के अधिकारियों ने संज्ञान लिया और होली से एक दिन पूर्व साफ-सफाई अभियान की शुरुआत की गई। वहीं, मुख्यमंत्री के प्रस्तवित दौरे को लेकर भी नगर निगम के अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गये।
जिसके चलते शुक्रवार को भी महानगर की मुख्य सड़कों पर साफ-सफाई अभियान चलवाया गया। ताकि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान बेपटरी साफ-सफाई व्यवस्था पर किसी की नजर न पड़ सके। ज्यादातर साफ-सफाई अभियान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की तरफ चलाया गया, जिधर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हैं। जबकि बागपत बाइपास एवं रुड़की रोड की तरफ सड़कों पर साफ-सफाई अभियान चलता दिखाई नहीं दिया।
19 मार्च को कृषि विवि में आएंगीं राज्यपाल
मोदीपुरम: सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुनर से रोजगार एवं महिला सशक्तिरण कार्यक्रम 19 मार्च को गांधी भवन में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल आंनदीबेन पटेल, कृषि मंत्री, केंद्रीय राज्यमंत्री भी शामिल होंगे। इसको लेकर विवि में तैयारियों होने लगी है। कृषि विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी रितुल सिंह ने बताया कि पहले यह कार्यक्रम 20 मार्च को होना था।
लेकिन, राजभवन से 19 मार्च को यह कार्यक्रम होना प्रस्तावित किया गया। हुनर एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में राज्यपाल आंनदीबेन पटेल, प्रदेश कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान शामिल होंगे। इसको लेकर कुलपति डॉ. केके सिंह के निर्देशन में 17 कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें, सभी अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनंसपर्क अधिकारी रितुल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुलपति डॉ. केके सिंह ने जो 17 कमेटी बनाई है।
उनमें, स्वागत समिति, प्रदर्शनी के लिए टैन्टेज एवं गांधी हॉल की व्यवस्था समिति, एनेक्सी एवं गांधी हॉल में रंग रोगन, सफाई व्यवस्था समिति, आमंत्रण पत्र व्यवहार समिति, डायस डेकोरेसन, बैनर समिति, कैंपस साफ-सफाई, लैंडस्केपिंग व्यवस्था समिति, विद्युत, जनरेटर व्यवस्था समिति, हुनर से रोजगार प्रदर्शनी समिति, प्रतीक चिन्ह, मेमेन्टो, शॉल आदि क्रय समिति, सुरक्षा एवं पार्किंग समिति, खानपान एवं पेय जलल समिति (एनेक्सी) माल्यापर्ण, सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रगान समिति, वीडियोग्राफी साउंड व्यवस्था, प्रतिभागियों महिला एवं केवीके स्टाफ के भोजन व जलपान व्यवस्था समिति, अतिथि गृह व्यवस्था समिति, प्रेस विज्ञिप्त समिति, उदघोषक समिति का गठन किया गया।