Tuesday, April 29, 2025
- Advertisement -

मुल्हैड़ा में हुई फायरिंग का वीडियो वायरल

  • दो दिन बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
  • एक अन्य वीडियो में अवैध हथियारों का कर रहे प्रदर्शन

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: क्षेत्र के मुल्हैड़ा गांव में शादी समारोह के दौरान तमंचे से की गई फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके अलावा आरोपी का एक अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर घूम रहाहै। जिसमें आरोपी अवैध हथियारों के साथ नजर आ रहा है। इतना सबकुछ होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई करने के बजाए लीपा पोती में लगी हुई है।

गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र के मुल्हैड़ा गांव में एक शादी समारोह के दौरान दो युवकों ने तमंचे से फायरिंग कर दी थी। जिसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर बात सुनने के बाद कार्रवाई करने को कहा था। मगर पुलिस ने मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

19 22

अब युवकों द्वारा की गई फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं आरोपी एक युवक का एक अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर घूम रहा है। जिसमें आरोपी देसी बंदू, तमंचे और तलवार का प्रदर्शन करता हुआ नजर आ रहा है। इतना सबकुछ होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई करने के बजाए लीपा पोती में लगी हुई है। शायद पुलिस को किसी बड़ी घटना होने का इंतजार है। वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गंगा मेले में गए युवक की हालत गंभीर

दौराला: गंगा मेले में अपनी मां के दिए लगाने गए गांव मोहम्मदपुर हायक के एक युवक की रविवार रात गोली लगने से हालत बिगड़ गई। मोहम्मदपुर निवासी 45 वर्षीय प्रदीप अपने भाई कुसुमपाल, भतीजे अमन और बेटे अनिकेत के साथ रविवार की ट्रैक्टर लेकर स्व. मां महेंद्री के दिए देने गया था। बताया गया कि गंगा घाट पर पहुंचने के बाद चारों स्थान करने के लिए गए थे। इस दौरान घाट पर पास ही गंगा पूजन करा रहे लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग कर दी गई।

फायरिंग के दौरान अचानक चली गोली के छर्रे प्रदीप के शरीर में घुस गए। मौके पर पहुंची मेला ड्यूटी पुलिस ने घायल प्रदीप को गढ़ सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार दिलाकर परिजन घायल को घर ले आए। रविवार रात अचानक घायल युवक की हालत बिगड़ गई। जिस पर परिजनों ने घायल को मोदीपुरम के वासुदेव अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां पर युवक की हालत चिंताजनक बताई गई है। सोमवार को दौराला थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। थाना पुलिस ने घायल को परिजनों को घटना स्थल क्षेत्र के थाने पर ही रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी देते हुए गढ़ थाने भेज दिया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img