जनवाणी संवाददाता |
शामली: संत प्रवर विजय कौशल महाराज की राम कथा एक अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक शामली शहर के जेजे फार्म में शाम तीन बजे से छह बजे तक होगी।
शामली शहर के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल ने बताया कि 30 सितंबर को मंदिर भाकूवाला से जेजे फार्म श्रीराम कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली जागी। एक अक्टूबर से शाम तीन बजे से जेजे फार्म में संत प्रवर विजय कौशल महाराज कथा प्रवचन करेंगे। आठ अक्टूबर तक श्रीराम कथा प्रवचन चलेंगे।
वहीं मंदिर हनुमान टीमा अग्रसैन भवन में एक अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह साढे सात बजे हवन यज्ञ भी आयोजित होगा जिसमें प्रथम दिन के मुख्य यजमान पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश सपरिवार होंगे। राजेश्वर बंसल ने बताया कि दो अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर पिछले 17 सालों से चल रहे वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह अग्रसैन बैंकट हॉल में होगा। यहां कथा वाचक विजय कौशल महाराज भी कुछ समय प्रवचन करेंगे। इस मौके पर मंदिर हनुमान धाम के अध्यक्ष सलिल द्विवेदी, राजकुमार मित्तल, चतर बंसल, सतीश संगल, सभासद रोबिन गर्ग आदि मौजूद रहे।