Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

स्वयं जागरूक होकर ही मिलेगा योजना का लाभ

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लिसाड़ी स्थित देवी अहिल्या बाई इंटर कॉलेज लिसाड़ी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन गुरुवार को शिविर का शुभारंभ लेफ्टिनेंट डा. लता कुमार के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

शिविर की पांचों टोलियो ने मिशन शक्ति के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में मदर टेरेसा टोली ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान किरण बेदी एवं लक्ष्मी अग्रवाल टोली, तृतीय स्थान रानी लक्ष्मीबाई टोली ने प्राप्त किया।

29 8

निर्णायक के रूप में महाश्वेता एवं प्राची उपस्थित रहे। स्वयं सेविकाओं द्वारा बालिका शिक्षा के स्तर को जानने  के लिए नूरनगर और लिसाड़ी गांव में सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान उन्होंने बालिका शिक्षा का स्तर क्या है इसके बारे में आंकड़े एकत्रित किए।

शिविर के द्वितीय सत्र में डॉ लता कुमार, एसोसियेट प्रोफेसर-समाजशास्त्र द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत महिलाओं को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसी क्रम में एडवोकेट आयशा परवीन ने महिला सुरक्षा के कानूनी प्रावधानों के विषय में विस्तार से बताया कि हमें स्वयं जागरूक होना पड़ेगा तभी हम किसी भी योजना का लाभ उठा सकते हैं।

28 8

महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर दिनेश चंद ने छात्राओं की प्रशंसा की। इसके पश्चात डा. आरसी सिंह समिति सदस्य द्वारा बालिका सुरक्षा की शपथ गांव वासियों एवं स्वयं सेविकाओं को दिलाई गई। इस अवसर पर डा. ममता सागर,  डा. शालिनी वर्मा, डा. अमर ज्योति, डा. पारुल मालिक, डा. नरेंद्र कुमार, डा. विकास कुमार, डा. रंजन कुमार का विशेष सहयोग रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Uttarakhand News: छात्र संघ समारोह की अनुमति नहीं मिली तो कॉलेज में की तालाबंदी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के...

Baghpat News: बिजली स्मार्ट मीटर के विरोध में किसानों का धरना, प्रदर्शन

जनवाणी संवाददाता | बागपत: बिजली स्मार्ट मीटर के विरोध में...
spot_imgspot_img