जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: विवेक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल बिजनौर के स्वास्थवृत्त एवं योग विभाग ने सोमवार को ग्राम अगरी में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 96 रोगियों का चिकित्सा परीक्षण किया गया। शिविर में चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ ऋतु के अनुसार आहार एवं विहार के बारे में विस्तार से बताया गया एवं किस ऋतु में क्या खाया जाये और क्या न खाया जाये।
शिविर में अधिकतर त्वचा, वायरल, गले गठिया व दमें आदि से ग्रसित रोगी आये। विवेक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के प्राचार्य/अस्पताल अधीक्षक वैद्य संदीप अग्रवाल ने बताया कि शिविर में करीब 96 रोगियों ने चिकित्सा लाभ लिया। शिविर में आये रोगियों को मुख्य रूप से आयुर्वेद के द्वारा चिकित्सा के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। शिविर में विभागाध्यक्ष डॉ अमित चौधरी, डॉ प्रदीप, डॉ केतकी, डॉ आरपी सिंह, रवि कुमार, गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे। इस शिविर को सफल बनाने में अगरी गांव के मलखान सिंह का विशेष सहयोग रहा।