Wednesday, July 9, 2025
- Advertisement -

नौकर से बदला लेने के लिए पत्नी के साथ उतारा था मौत के घाट

  • हिसावदा गांव में देर रात हुई नौकर की हत्या में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

जनवाणी संवाददाता |

अमीनगर सराय: हिसावदा गांव में पूर्व प्रधान के बेटे ने अपने पत्नी के साथ मिलकर नौकर को मारपीट का बदला लेने के लिए मौत के घाट उतारा था। नौकर व उसमें पैसोंं के लेनदेन को लेकर मारपीट हुई थी, जिससे वह घायल हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना सिंघावली अहीर पर प्रेसवार्ता करते हुए सीओ ओमपाल एवं इंस्पेक्टर शिवप्रकाश ने बताया कि शनिवार की देर रात हिसावदा गांव में पूर्व प्रधान जितेंद्र मलिक के बेटे यश और उसके नौकर सरताज के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर मारपीट हो गयी थी, जिसमें आरोपी के सिर में चोट लगी थी। उसी रात को आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर सरताज की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी।

हत्या की रिपोर्ट मृतक के भाई महताब ने आरोपी यश मलिक के विरुद्ध दर्ज कराई, जिसको रविवार को पुलिस ने डौला रोड से फार्म हाउस के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि मेरे मृतक सरताज पर आठ लाख रुपये थे व उसके मकान में आठ साल से राह रहा था कई बार खाली करने को कहा तो मारपीट हो गयी और, जिसमें वह घायल हो गया था। इसका बदला लेने के लिए उसने रात में उसकी हत्या करने का प्लान तैयार किया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

उम्र बढ़ने के साथ खानपान में बदलवा जरूरी

सुनीता गाबावृद्धावस्था जीवन का एक ऐसा मोड़ है जिसका...

मसालों से भी होता है उपचारं

अनूप मिश्राप्रकृति ने हमें अनेक अमूल्य जड़ी-बूटियां एवं मसाले...

शिक्षित भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह

आधुनिक युग में चिकित्सा सेवा जरूर आधुनिक हो गई...

राष्ट्र सेवा

लीबिया के लिबलिस शहर के एक प्रमुख अस्पताल में...
spot_imgspot_img