Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutजलभराव से हाल बेहाल

जलभराव से हाल बेहाल

- Advertisement -
  • कब होगा बागपत रोड की पानी की निकास की व्यवस्था? हालात बदतर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बागपत रोड पर पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं होने से लोगों के लिए जिंदगी नरक के समान हो गई है। पार्षद लेकर एमपी और विधायक तक यह मामला उठ चुका हैं, फिर भी पानी निकासी का कोई प्रबंध अभी तक अधिकारी नहीं कर पाए हैं। नगर निगम और मेरठ विकास प्राधिकरण को जिम्मेदार बता रही है तथा मेरठ विकास प्राधिकरण नगर निगम प्राधिकरण को। इस तरह से बागपत रोड के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

ऋषि नगर के अंदर तक यह गंदा पानी जा रहा है। हालांकि मेरठ विकास प्राधिकरण ने बागपत रोड पर पक्का नाला भी तैयार कराया था, लेकिन उसके बावजूद भी पानी निकास की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है। इसी वजह से लोग हर रोज नगर निगम मेरठ व प्राधिकरण में जाकर अपनी समस्या बता रहे हैं। नगर निगम के अधिकारी भी इनकी समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं है, जो नाला मेरठ विकास प्राधिकरण ने निकास के लिए तैयार किया है,

06 18

उसकी कनेक्टिविटी एनएचआई के नाले में नहीं हो पाई है, जिसके चलते एनएचआई का नाला थोड़ी दूरी तक हैं, आगे वह भी बंद पड़ा हैं। इस वजह से पानी के निकास की कोई व्यवस्था फिलहाल होती नहीं दिख रही है। अब देखना है कि जनता को कब तक यहां पर पानी निकास की व्यवस्था सरकारी सिस्टम करा पाता हैं या फिर इसी तरह से जनता को समस्या का सामना करना पड़ेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments