Tuesday, April 29, 2025
- Advertisement -

सहयोग मिला तो नंबर वन की सीढ़ी चढ़ जायेगा सहारनपुर: मेयर

  • सहारनपुर की स्वच्छता की खुशबू पूरे देश में फैलानी है: नगरायुक्त
  • मेयर व नगरायुक्त ने किया मातागढ़ में शहर के सबसे बड़े एमआरएफ सेंटर का उद्घाटन

वरिष्ठ संवाददाता |

सहारनपुर: नगर निगम द्वारा मातागढ़ स्थित जलकल परिसर में आईटीसी सुनहरा कल के सहयोग से एक एमआरएफ सेंटर की शुरूआत की गयी। ये सेंटर महानगर का सबसे बड़ा एमआरएफ सेंटर है, इस सेंटर पर पांच वार्डो के कूड़े का पृथकीकरण कर उसका निस्तारण किया जायेगा। एमआरएफ सेंटर का उद्घाटन मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने फीता काटकर व शिलापट का अनावरण कर किया।

इस अवसर पर मेयर संजीव वालिया ने कहा कि जिन पांच वार्डो का कूड़ा यहां निस्तारित किया जायेगा उन वार्डो के प्रत्येक घर में डस्टबिन रखवाएं और लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि वे अपने घरों से ही सूखा कूड़ा व गीला कूड़ा अलग निगम कर्मचारियों को दें।

उन्होंने कहा कि लोगों का सहयोग मिला तो निश्चय ही सहारनपुर नंबर वन की सीढ़ी चढ़ जायेगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब यदि लोग कूड़ा कचरा कलक्शन में सहयोग नहीं करेंगे तो उन पर जुमार्ना लगाने की कार्रवाई निगम को करनी पडेगी। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने पार्षदों व सफाई निरीक्षकों तथा आईटीसी सुनहरा कल के वालन्टियर्स से आह्वान किया कि वे लोगों को घर घर जाकर साफ सफाई के प्रति जागरुक करें।

उन्होंने लोगों से अपील की कि जिस तरह वे अपने घर को साफ सुथरा रखते हैं इसी तरह अपने मौहल्ले गली और शहर को साफ रखें। स्वच्छता को हम अपनी परंपरा में शामिल कर इसे अपनी संस्कृति बनाएं और सहारनपुर की स्वच्छता की खुशबु को पूरे देश में फैलाएं। उन्होंने कहा कि यह एमआरएफ सेंटर पूरे प्रदेश का सबसे अच्छे सेंटर के रुप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वह समय दूर नहीं है जब सहारनपुर नगर निगम भी कूड़े से आय अर्जित करेगा।

उन्होंने कहा कि वार्डो के कूड़े का वार्डो में ही निस्तारण होगा तो शहर में कहीं कूड़ा दिखायी नहीं देगा। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. ए के त्रिपाठी ने बताया कि इस एमआरएफ सेंटर पर पांच वार्डो, वार्ड 22 म्युनिसपिल कॉलोनी,वार्ड 60 हयात कॉलोनी, वार्ड 49 मुबारकशाह, वार्ड 35 जवाहर पार्क व वार्ड 51 रानी बाजार के घरों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कर यहां लाया जायेगा और गीला व सूखा कूड़ा दोनों को अलग अलग कर उसका निस्तारण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि गीले कूड़े से यहां खाद बनायी जायेगी तथा सूखे कूडे़ को पुनर्चक्रण किया जायेगा। ताकि कूड़े का सही निस्तारण किया जा सके। मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि उक्त पांचों वार्डो को स्वच्छता की दृष्टि से आदर्श वार्ड बनाने का प्रयास किया जायेगा।

कार्यक्रम में मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव, सहायक नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. कुणाल जैन, पार्षद मनोज जैन, भूरासिंह प्रजापति, इमरान सैफी, मानसिंह जैन के अलावा आईटीसी सुनहरा कल व फोर्स के मौ. अर्श, नरेश चंद, तबरेज, मोनिश, विजय, सुशील, प्रियंका, मिन्टू कुमार, शिवानी, सविता आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img