- रेलवे ट्रैक पर जलभराव में शार्ट सर्किट से सिग्नल ठप
- सिटी स्टेशन पर आधा घंटा खड़ी रही वंदे भारत
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मंगलवार को दिन में कई बार झमाझम बारिश हुई। जिससे सिटी स्टेशन के यार्ड में कांटा नंबर-160 पर पानी भर गया। यहां कांटे से जुड़े सिग्नल का तार शार्ट हो गया। इससे लाइन बदलने के लिए कांटा नहीं बना और सिग्नल ठप हो गया। इसी बीच दिल्ली से देहरादून जाने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत शाम 6:47 पर सिटी स्टेशन पहुंची। दो मिनट बाद जब इस ट्रेन को चलाने के लिए 160 नंबर कांटा बनाकर ग्रीन सिग्नल देने का प्रयास किया गया
तो सिग्नल ग्रीन नहीं हुआ और लाल बना रहा। इससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तुरंत दिल्ली कंट्रोल को दी गई। आनन-फानन में सिग्नल इंजीनियर की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने चेक किया तो पता चला कि कांटे के सिग्नल का तार ब्लास्ट हो गया। तार को ठीक करके शाम 7.17 मिनट पर सिटी स्टेशन से मीमो देकर मात्र 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रवाना किया गया।
इसके बाद टीम ने सिग्नल को चेक करके ट्रेनों की आवाजाही सुचारू पाई। इसी बीच वंदे भारत में सवार यात्री परेशान हुए। कुछ यात्रियों ने ट्रेन चलाने के लिए हंगामा किया। ट्रेन के गार्ड ने यात्रियों को बताया कि सिग्नल खराब हो गया है और टीम उसे ठीक करने में जुटी है। इसपर यात्री शांत हुए।
नाले का ढलान सही न होने से रेलवे ट्रैक पर भर रहा पानी
सिटी स्टेशन पर रेलवे ट्रैक के पानी की निकासी के लिए नाले की व्यवस्था है, लेकिन कई वर्ष पूर्व यहां नाले का पुनर्निर्माण किया गया था। नाले का ढलान सही नहीं होने से यहां बरसात में पानी भर जाता है। गत दिनों दिल्ली मंडल के डीआरएम सुखविंद्र सिंह ने सिटी स्टेशन के निरीक्षण के दौरान रेलवे ट्रैक पर जलभराव देखकर नाराजगी जताई थी और रेलवे के अधिकारियों से इसका कारण पूछा था।
स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने डीआरएम को बताया था कि नाले का ढलान सही नहीं है, जिस कारण पानी की निकासी बाधित हो रही है। डीआरएम ने नाले का पुनर्निर्माण कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं किया गया।