जनवाणी ब्यूरो
नई दिल्ली: सलमान खान फिल्म ‘टाइगर 3′ के चलते काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। टाइगर 3’ को दर्शकों का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है।
साथ ही यह फिल्म सलमान खान की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म रही है। दिवाली के दिन रिलीज हुई यह फिल्म ने पहले ही दिन 100 करोड का कलेक्शन कर दिखया था।
इसके बाद भी फिल्म की टीम इसका प्रचार-प्रसार करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। हाल ही में सलमान खान और कटरीना कैफ विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ‘टाइगर 3’ को प्रमोट करने और भारतीय टीम का समर्थन करने अहमदाबाद स्टूडियो पहुंचे थे। इस दौरान सलमान खान ने कुछ ऐसा कहा, जिसने फैंस को उत्साहित कर दिया है।
दरअसल, अभिनेता ने ‘टाइगर 4’ को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है। साथ ही एक्टर ने इंडिया के जीतने पर पूरा भरोसा दिखाया है। जिसे लेकर फैंस काफी खुश दिखाई दिए।
‘टाइगर 3’ का बज लोगों के बीच अभी खत्म भी नहीं हुआ था इतने में ही सलमान खान ने फिल्म की अगली किश्त पर फैंस को हिंट दे दिया है।
जी हां, सलमान खान ने पुष्टि कर दी है कि वह और कटरीना कैफ ‘टाइगर 4’ में टाइगर और जोया के रूप में वापसी करेंगे। रविवार को आईसीसी विश्व कप 2023 फाइनल के मौके पर बोल रहे थे और इसी दौरान अभिनेता ने ‘टाइगर 4’ को लेकर फैंस को हिंट दिया है।
बता दें, ‘टाइगर 3’ सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर चुकी है।
कटरीना क्रिकेटर विराट कोहली के खेल के प्रति समर्पण और जुनून की प्रशंसा कर रही थीं, तभी सलमान ने टाइगर फिल्म फ्रेंचाइजी के एक और सीक्वल की संभावना के बारे में हिंट दिया।
कटरीना ने कहा, ‘विराट को देखकर जब उन्होंने आरसीबी के लिए आईपीएल खेलना शुरू किया, तब से लेकर अब तक के सफर और ग्राफ को देखिए…।
जिसके बाद कटरीना सलमान खान और विराट दोनों फिटनेस के ग्रेट इंस्पिरेशन हैं। इतना ही नहीं कटरीना कैफ ने अनुष्का शर्मा की भी जमकर तारीफ की। अभिनेत्री को लगता है कि अनुष्का अपने पति विराट कोहली का भरपूर समर्थन करती हैं, जो बहुत ही अच्छा है।
कटरीना बोलीं, ‘विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक-दूसरे के लिए शानदार सपोर्ट हैं। आप देख सकते हैं कि जब भी विराट खेल रहे होते हैं, तो अनुष्का के चेहरे पर खुशी होती है, यह देखना खूबसूरत है।’
‘टाइगर 3’ की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, विश्व कप के फाइनल मुकाबले के कारण बीते दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई थी। फिल्म में कटरीना और सलमान के साथ इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा द्वारा किया गया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1