जनवाणी संवाददाता |
मंडावली: थाना क्षेत्र के ग्राम औरंगपुर बसंता में गृहनकलेश के चलते एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची मंडावली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए बिजनौर भेज दिया है।
औरंगपुर बसंता निवासी राजू की पत्नी संतोष देवी उम्र करीब 35 वर्ष ने मकान की कुंडी लगाकर रस्सी का फंदा गले में डाल कर आत्महत्या कर ली। बच्चों ने अंदर से मकान की कुंडी खोल कर शोर मचा दिया। शोर सुनकर संतोष देवी का ससुर कालूराम मौके पर पहुंचा कुछ लोगों की मदद से शव को फंदे से उतारा गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई ,महिला का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर कर पोस्ट मार्टम को भेजा है। एसआई हरवीर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।सोमवार को दोपहर बाद मृतका के परिवार के लोग भी उसके सुसराल पहुंच गए है।