Sunday, May 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsबड़ौतइन महिलाओं को युवक ने लगाया लाखों का चूना, अब न्याय की...

इन महिलाओं को युवक ने लगाया लाखों का चूना, अब न्याय की लगा रहीं गुहार

- Advertisement -

लोन का झांसा देकर युवक ने चार महिलाओं से लाखों ठगे

पीड़ित महिलाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाइ की मांग की

महिलाओं को जान से मारने व मुकदमें में फंसाने की दे रहा धमकी


जनवाणी संवाददाता |

बड़ौत: क्षेत्र के टांडा गांव निवासी महिलाओं ने लोन दिलाने के नाम पर एक युवक पर लाखों की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है । महिलाओं का कहना है कि युवक ने उनसे पैन कार्ड व आधार कार्ड सहित अन्य कागजात के साथ-साथ ब्लैंक चेक साइन कराकर लिए हुए है।

लोन नहीं होने पर पैसा वापस मांगने पर युवक महिलाओं को धमकी दे रहा है। जिसको लेकर महिलाओ ने तहसील में प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की।

टांडा निवासी नूरबी पुत्री नौशाद ने बताया कि कुर्डी निवासी एक युवक ने उनसे बैंक से लोन कराने के एवज में 35 हजार रूपये तथा आठ ब्लैंक चेक हस्ताक्षर कराकर ले लिए और बोला कि पंजाब नेशनल बैंक छपरौली से करा दूंगा। युवक ने नूरबी के खाते से 2500 रूपये भी निकाल लिए।

इसके अलावा टांडा निवासी खुशनुमा, मीना व शहजादी से भी युवक ने अपने जाल में फंसाकर लोन कराने के नाम पर 35-35 हजार रूपये ले लिए ओर लोन नहीं कराया। अब पैसे मांगने पर आरोपी सभी को उल्टा फंसाने व जाने से मारने की धमकी दे रहा है।

ठगी की शिकार पीड़ित महिलाएं तहसील में पहुंची। जहां पर उन्होंने विरोध जताया। एसडीएम दुर्गेश मिश्र को ज्ञापन देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने व पैसे वापस दिलाने की मांग की। एसडीएम ने पीडितों की समस्या को सुना और मामले का समाधान कराने का आश्वासन दिया है। बताया कि आरोपी युवक ने क्षेत्र में अन्य महिलाओं से भी होम लोन कराने, पेंशन बनवाने आदि के नाम ठगी की हुई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments