Thursday, September 28, 2023
HomeNational Newsकिसानों और खाप पंचायत प्रतिनिधियों संग रणनीति बनाएंगे पहलवान

किसानों और खाप पंचायत प्रतिनिधियों संग रणनीति बनाएंगे पहलवान

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज शनिवार को किसान, खाप और कर्मचारी संगठनों की बैठक में पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया भी पहुंचे। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ डटे पहलवानों ने कहा कि हम एशियाई खेलों में तभी भाग लेंगे सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा।

पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि बैठक में वह किसान, खाप व कर्मचारी संगठन प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। वह अब तक सरकार के साथ हुई बातचीत को लेकर चर्चा करेंगे।

सरकार से बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई को लेकर दिए आश्वासन से लेकर सभी बातों पर चर्चा की जाएगी। उसके बाद आगे की रणनीति पर विचार करेंगे। उन्होंने पहले ही कहा था कि उनके आंदोलन में खाप, किसान व कर्मचारी संगठनों का पूरा योगदान रहा है। वह उनके बीच अपनी बात रखकर आगे की रणनीति बनाएंगे। बैठक में शामिल होने के लिए ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक भी पहुंची हैं।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments