- Advertisement -
-
क्रिगिस्तान के लिये अंडर 17 और अंडर 23 के खिलाड़ियों के नामों की हुई घोषणा
-
सोनीपत और पटियाला में चार दिन तक चले ट्रायल
ज्ञान प्रकाश |
सोनीपत: 10 से 18 जून 2023 तक बिश्केक (किर्गिस्तान) में आयोजित होने वाले अंडर 23 और अंडर17 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने वाली फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन टीमों के लिये चार दिन से सोनीपत के भारतीय खेल प्राधिकरण और पटियाला के केन्द्र में चल रहे ट्रायल शनिवार को संपन्न हो गए।
भारतीय कुश्ती संघ की एडहॉक कमेटी के सदस्य भूपेन्द्र सिंह बाजवा ने टीमों की घोषणा कर दी है।
सोनीपत रेस्टलिंग सेंटर में 165 पहलवानों ने फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भाग लिया, जबकि 77 पहलवानों ने ग्रीको रोमन स्पर्धा में भाग ले रहे थे।
एनआईएस पटियाला में 68 महिला पहलवानों ने भाग लिया। शनिवार को सोनीपत में हुए ट्रायल के अंतिम दिन पहलवानों में जमकर मुकाबला देखा गया।
फाइनल मुकाबले में एक एक अंक के लिये खिलाड़ियों ने पसीना बहाया। ट्रायल के समापन के बाद टीमों की घोषणा की गई। अंडर 17 फ्रीस्टाइल में 92 किग्रा. विनय हरियाणा,110 किग्रा. जसपुरन सिंह पंजाब,अंडर17 ग्रीको रोमन में 92 किग्रा. रमनदीप दिल्ली, 110 किग्रा. रौनक दिल्ली, अंडर 17 महिला में 69 किग्रा. सृष्टि दिल्ली, 73 किग्रा. काजल हरियाणा, अंडर 23 फ्रीस्टाइल में 57 किग्रा. शुभम हरियाणा, 61 किग्रा. मोहित कुमार हरियाणा,65 किग्रा. जसकरन सिंह पंजाब, अंडर 23 ग्रीको रोमन में 55 किग्रा. ललित हरियाणा,60 किग्रा. प्रवीन पाटिल महाराष्ट्र, 63 किग्रा. अंकित दिल्ली, अंडर 23 महिला टीम में 50 किग्रा. नीलम यूपी, 53 किग्रा. तमन्ना हरियाणा, 55 किग्रा. ज्योति हरियाणा, अंडर -23 फ्री स्टाइल स्पर्धा में 57 किग्रा. शुभम, 61 किग्रा. मोहित कुमार, 65 किग्रा. जसकरन सिंह, 70 किग्रा. अभिमन्यु,74 किग्रा. यश, 79 किग्रा. सागर जागलान, 86 किग्रा. संदीप सिंह मान, 92 किग्रा. विनय कुमार, 97 किग्रा. साहिल,125 किग्रा. आकाश अंतिल चुने गए।
इसी तरह ग्रीको रोमन शैली के लिये चुनी गई टीम में 55 किग्रा. ललित, 60 किग्रा. प्रवीन पाटिल, 63 किग्रा. अंकित, 67 किग्रा. विनायक सिद्धेश्वर पाटील, 72 किग्रा. अंकित गुलिया, 77 किग्रा. विकास, 82 किग्रा. रोहित दहिया, 87 किग्रा. मनोज कुमार, 97 किग्रा. नितेश, 130 किग्रा. परवेश चुने गए हैं।
इसी तरह महिला वर्ग की टीम में 50 किग्रा. नीलम,53 किग्रा. तमन्ना, 55 किग्रा. ज्योति, 57 किग्रा. रजनी, 59 किग्रा. अंजलि, 62 किग्रा. नीतिका, 65 किग्रा. भटेरी, 68 किग्रा. राधिका, 72 किग्रा. ज्योति वरवाल और 76 किग्रा. हर्षिता टीम में चुनी गई।
अंडर-17 की फ्री स्टाइल स्पर्धा के लिये टीम में 45 किग्रा. धनराज भरत शिर्के, 48 किग्रा. रूपेश, 51 किग्रा. रोहित, 55 किग्रा. अंकुश, 60 किग्रा. तुषार, 65 किग्रा. सौरभ, 71 किग्रा. नरेंदर, 80 किग्रा. सौरभ यादव, 92 किग्रा. विनय और 110 किग्रा. जसपुरन सिंह चुने गए हैं।
ग्रीको रोमन स्पर्धा में 45 किग्रा. प्रांजल कांगड़ा, 48 किग्रा. सिद्धनाथ कृष्णत पाटिल, 51 किग्रा. मनु यादव, 55 किग्रा. सूरज, 60 किग्रा. वरुण, 65 किग्रा. सचिन कुमार
71 किग्रा. सोहमराज जगन्नाथ मोरे, 80 किग्रा. अमन, 92 किग्रा. रमनदीप और 110 किग्रा वर्ग में रौनक चुने गए।
महिला कुश्ती टीम के लिये 40 किग्रा. रचना, 43 किग्रा. परवीन, 46 किग्रा. मुस्कान, 49 किग्रा. दृष्टि, 53 किग्रा. रजनीता, 57 किग्रा. नेहा, 61 किग्रा. सविता, 65 किग्रा. शिक्षा, 69 किग्रा. सृष्टि और 73 किग्रा वर्ग में काजल चुनी गई।
एडहॉक कमेटी के सदस्य भूपेन्द्र सिंह बाजवा, श्रीमती ललिता शर्मा, कार्यकारी निदेशक, साई, ज्ञान सिंह, प्रतियोगिता निदेशक, राजीव तोमर, प्रतियोगिता प्रबंधक, रमेश कुमार, अर्जुन अवार्डी कुलदीप सिंह, प्रतियोगिता प्रबंधक जगमंदर सिंह, मुख्य कोच, एफएस आरसी, सोनीपत और एनएस एनआईएस पटियाला कर्नल राज सिंह बिश्नोई, वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक, साई, एनएस एनआईएस, पटियाला, श्रीमती सुमा शिरूर, सदस्य, डब्ल्यूएफआई के लिए तदर्थ समिति अशोक गर्ग, निदेशक प्रतियोगिता,अनिल मान, प्रतियोगिता प्रबंधक, महा सिंह राव, वुशु एसोसिएशन आफ इंडिया के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह बाजवा, महासचिव सुहैल अहमद, तमाम द्रोणाचार्य अवार्डी ट्रायल के दौरान उपस्थित थे।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1
- Advertisement -