Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutयुवक की गोलियों से भूनकर हत्या

युवक की गोलियों से भूनकर हत्या

- Advertisement -
  • किठौर में मुखबिरी के शक में वारदात किए जाने की चर्चा, परिजनों में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता  |

किठौर: क्षेत्र में एक युवक को घर से बुलाकर गोलियों से भून दिया गया। वारदात को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए। इस दुस्साहसिक वारदात से परिवार में कोहराम और थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस और परिजन घायल को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कस्बे में मुखबिरी के शक में हत्या किए जाने की चर्चा है। वहीं इसे नशे के दौरान उत्तेजना में हुई वारदात भी माना जा रहा है।

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम कस्बे के मौसमखानी निवासी मुत्तलिब (25) पुत्र राशिद को मोहल्ले के ही लाला, मुत्तलिब, परवेज व शुऐब घर से बुलाकर ले गए थे। कुछ देर बाद परिजनों को बहरोड़ा रोड स्थित माता वाला तालाब रिहाना मस्जिद के निकट बेटे को गोली मार देने की सूचना मिली। पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे तो मुत्तलिब लहूलुहान हालत में पड़ा तड़प रहा था। इससे पहले कि परिजन उसे अस्पताल लेकर रवाना होते पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों के साथ उसे मेडिकल ले जाया गया।

जहां पहुंचते ही डाक्टरों ने मुत्तलिब को मृत घोषित कर दिया। अचानक मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। एसपी देहात का कहना है कि पुलिस को घटनास्थल पर शराब के गिलास मिले हैं। जिससे नशे की उत्तेजना में हत्या किया जाना प्रतीत होता है। बताया कि जिन लोगों के नाम मृतक के पिता ने बताए हैं। उनमें एक-दो मृतक के चचेरे भाई भी हैं।

वहीं, हत्या को लेकर कस्बे में कई तरह की चर्चा है। कुछ लोगों का कहना है कि जो दोस्त मुत्तलिब को बुलाकर ले गए थे। दो दिन पूर्व उनमें से एक के घर पुलिस ने दबिश दी थी। उसे शक था कि मुत्तलिब ने मुखबिरी कर पुलिस उसके घर भेजी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक घटना की तहरीर नहीं दी गई थी। वहीं, देर रात घटनास्थल पर एसपी देहात केशव कुमार व सीओ किठौर चंद्रकांत मीणा भी पहुंच गए थे।

चार गोलियां मारीं

इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि मुत्तलिब को चार गोलियां लगी हैं। उन्होंने बताया कि वारदात में जिस शुऐब पुत्र आबिद को शामिल बताया जा रहा है। पखवाड़े भर पूर्व उसने गढ़ रोड स्थित गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज के सामने स्थित जेडएफसी रेस्टोरेंट पर भी अंधाधुंध फायरिंग और तोड़फोड़ की थी। गनीमत रही कि उक्त घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। गोली रेस्टोरेंट के मुख्य द्वार और दीवारों में घुसीं थीं।

युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

हाइवे स्थित ए-टू-जेड कॉलोनी में एक युवक ने घर पर ही कमरे में बंद होकर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली। गोली मारने के बाद युवक की मौत हो गई। मौके पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मकान बंद करके शव लेकर चले गए। देर शाम पुलिस के पहुंचने पर घटना की जानकारी का पता चला।

पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की ए-टू-जेड कॉलोनी में मकान नंबर-66 में हर्ष चौधरी, मां अर्चना चौधरी के साथ और पत्नी संजना चौधरी के साथ रहता था। बताया गया है कि हर्ष चौधरी गुरुवार दोपहर बाद घर पर पहुंचा और कमरे में जाकर उसने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद उसकी मां ने देखा तो चीख निकल गई और वह बेटे के शव को लेकर बिना पुलिस को बताए ही गांव चली गई।

मवाना क्षेत्र के भैंसा गांव में पहुंचने पर वहां ग्रामीणों ने कहा कि मामला पुलिस से जुड़ा है। इसलिए पोस्टमार्टम कराना जरूरी है। जिसके बाद वह शाम के समय फिर से परिजन ए-टू-जेड कॉलोनी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी पल्लवपुरम मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।

क्या कहना है इनका

पल्लवपुरम थाना प्रभारी अवनीश कुमार का कहना है कि हर्ष चौधरी शेयर मार्केट का भी काम करता था और कंकरखेड़ा में एक मेडिकल स्टोर भी चला रहा था। लगातार घाटा होने के चलते उसने यह कदम उठाया है। परिजन बेटे के शव को बिना पुलिस को सूचना दिए ही गांव ले गए थे, लेकिन शाम के समय फिर से वापस आए और उन्होंने सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है।

पत्नी गई हुई थी मायके

जिस समय हादसा हुआ उस वक्त घर पर हर्ष की मां थी और वह ऊपर छत पर थी। अंदर जाकर सुसाइड कर लिया। हर्ष की पत्नी अपने भाई की शादी के कारण नोएडा मायके गई हुई थी। हर्ष घर में अकेला था और बहन-भाई भी नहीं था। पिता की भी मौत हो गई थी। वह फौज से रिटायर थे।

हर्ष की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ था।

युवक ने घर में ही लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की है। परिजन बिना सूचना दिए ही पहले उसका शव गांव ले गए थे, लेकिन फिर दोबारा वापस आए और सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। अभी तक की जांच पड़ताल में सुसाइड का कारण शेयर मार्केट में हुआ घाटा सामने आ रहा है।

आशीष शर्मा, क्षेत्राधिकारी दौराला

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments