जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: नवदुर्गा के पंडालों की रौनकों से त्योहारों के उल्लास और खुशी का सिलसिला शुरू हो चुका है।बाजारों से लेकर नुक्कड़,गालियां, मोहल्लों सभी जगह उत्साह का माहौल छाया हुआ है। दिवाली की तैयारियों ने भी धीरे- धीरे अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। वैसे तो हर साल दिवाली पर हम सब घर की शॉपिंग से लेकर, पटाखों की भी जमकर खरीदारी करते हैं।
दशहरे पर रावण दहन देखने जाते हैं। लेकिन ये सब सामान्य तौर पर हम सब बरसों बरस से करते चले आ रहे हैं क्यूं न इस बार कुछ रोमांचक तरह से दिवाली सेलिब्रेट की जाय। वर्तमान समय में वर्चुअल युग ने अपनी एक खास पहचान बना ली है। घर, ऑफिस, खेलकूद लगभग दैनिक जीवन का हर एक पहलू अब वर्चुअल तकनीक पर आधारित हो चुका है।
इसी कड़ी में युग मेटावर्स के के साथ डिजिटल त्योहार के असली रंगों में शामिल होने के लिए तैयार हो जाएं। युग मेटावर्स त्योहारों की इस धूम में अपनी तरह का एक बेहतरीन आयोजन लेकर आ रहा है। जी हां युग मेटावर्स के दिवाली उत्सव में शामिल होकर आप सब बिलकुल अनोखी तरह के दिवाली मेला का लुत्फ उठा पाएंगे।
जहां आप और मेरे जैसे आम लोग जा सकते हैं और अपनी दिवाली को यादगार बना सकते हैं। युग दीपावली मेला 1 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और 30 अक्टूबर तक चलेगा। इस दीपावली मेले में आकर एक मजेदार अनुभव का अन्वेषण करें और उसमें शामिल हों जिसे आप जीवन भर याद रखेंगे।
युग दीपावली मेला diwali.yugverse.com और युग मेटावर्स ऐप पर होगा जिसे आप ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अयोध्या के घाटों पर नवरात्रि और दीवाली का अन्वेषण करें। इतना ही नहीं आपके लिए कवि सम्मेलन, दुर्गा पूजा, गरबा, रामायण शो और कई अन्य कार्यक्रमों सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। युग भारत का पहला पूर्ण रूप से परिचालित वर्चुअल मेटावर्स प्लेटफॉर्म है जहां उपयोगकर्ता आकर्षक 3डी अनुभवों का आनंद ले सकते हैं।
अब हमारे दिमाग में एक सवाल आता है कि वास्तव में मेटावर्स क्या है ??
इसकी एक आभासी वास्तविकता की दुनिया है। जहां मनुष्य, अवतार के रूप में, एक दूसरे के साथ 3 डी अंतरिक्ष में बातचीत करते हैं जो वास्तविकता की नकल करते हैं।
इस आभासी दुनियां का आज का युवा, बच्चा यहां तक कि बुजुर्ग भी लुत्फ उठाना चाहते हैं। इस दुनियां में पहले से ही तरह- तरह के रोचक एवं अनोखे प्रयोगों की झड़ी सी लग गई है। आप भी आइए इस बार युग मेटावर्स के साथ यादगार दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए तैयार हो जाएं।
युग मेटावर्स के संस्थापक उत्कर्ष शुक्ला ने कहा, “दीपावली एक संपन्नता और खुशियों का त्योहार है और पूरे देश में यह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इसको मनाया जाता है। पारंपरिक दीपावली पर इस त्योहार के माहौल और त्योहार की परंपराओं को बारीकियों को भी युग वर्चुअल दिवाली उत्सव में शामिल किया गया है।
उत्कर्ष शुक्ला ने कहां कि युगमेटावर्स उन लोगों की भी मदद करता है जो घर से दूर हैं, वे भी अपने पूरे परिवार के साथ इस त्योहार का आनंद उठा सकते हैं।दीपावली पर दीप जलाने से लेकर पटाखों को फोड़ने का जो वास्तविक अनुभव है उसे वर्चुअल संस्करण में कैद करने का सार्थक प्रयास किया गया है। जो कि पूरी तरह निशुल्क है। 2022 की दीपावली के मनोरम अनुभव को सभी के लिए अति मनोरंजक और सुरक्षित बनाने की ओर एक पहल है।
युग मेटावर्स पर दीपावली पर्व कार्यक्रम इस बात का एक प्रमुख उदाहरण है कि कैसे प्रौद्योगिकी संस्कृति और परंपराओं के साथ हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन सकती है।1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक युग मेटावर्स पर होने वाले कार्यक्रम का अनुभव करने के लिए आप भी तैयार हो जाइए हैं।