Tuesday, April 16, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsRoorkeeएनसीसी कैडेट्स की भर्ती में 14 छात्रों का हुआ चयन

एनसीसी कैडेट्स की भर्ती में 14 छात्रों का हुआ चयन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर में जूनियर डिवीजन के एनसीसी कैडेट्स की भर्ती हेतु दक्षता परीक्षा 84 यूके बटालियन एनसीसी रूड़की के कमान अधिकारी कर्नल आर रमेश के निर्देशानुसार 84 यूके बटालियन रूड़की से आये नायाब सुबेदार दलीप सिंह, हवलदार देवेन्द्र सिंह व हवलदार राजेश कुमार ने एएनओ डॉ पारस कुमार के सहयोग से सम्पन्न करायी गयी।

भर्ती में कुल 33 छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 14 छात्राओं का चयन किया गया। छात्रों का चयन शारिरिक व लिखित परीक्षा के द्वारा किया गया। इस मौके पर कालेज प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम गुप्ता ने कहा कि एनसीसी राष्ट्र सेवा के साथ-साथ अनुशासन भी सिखाती है।

नायाब सुबेदार दलीप सिंह ने कहा कि एनसीसी के माध्यम से छात्रों को आगे बढ़ने का मौका मिलता हैं। हवलदार देवेन्द्र सिंह व हवलदार राजेश कुमार ने कहा कि एनसीसी के द्वारा बच्चों के अन्दर साम्प्रदायिक सद्भावना, एकता, अखंडता व आपसी भाई चारे की भावना पैदा होती हैं।

इस अवसर पर संध्या, निशा, विशांशी, अन्नु, खुशी, स्वाति, विपाशा, आरती, विशाखा, रितू, सलोनी, सिमरन, छवि, शगुन, शिवानी, आयुषी, वसुन्धरा, स्वाति, प्रिया, स्वीटी, वंशिका, चादँनी, राधिका, शानू देवी, पूजा, प्रेमणा, सानिया, अंजली, निधी, मानसी, सोनिया, आरती, नेहा, निशा आदि छात्राओं ने भर्ती में प्रतिभाग किया गया। प्रधानाचार्य ने प्रतिभागी अभ्यर्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये उनकी सराहना की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments