Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarविशेष टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में 23931 बच्चों को लगा टीका

विशेष टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में 23931 बच्चों को लगा टीका

- Advertisement -
  • 13 मार्च से तीसरे चरण का होगा आगाज
  • बच्चों का टीकाकरण जरूर करवाएं, 12 जानलेवा बीमारियों से होता है बचावः सीएमओ

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: विशेष टीकाकरण अभियान के तहत शून्य से पांच साल के बच्चों को टीके लगाए जा रहे है। तीन चरणों में चलने वाले इस अभियान से बच्चों को 12 तरह की जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए विभाग द्वारा लगातार टीकाकरण किया जा रहा है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया – बच्चों का टीकाकरण करा कर उन्हें 12 जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है। इसमें टीबी, हेपेटाइटिस-बी, पोलियो, काली खांसी, डिप्थीरिया, टिटनेस, हिब इंफेक्शन, निमोनिया, दस्त, खसरा व रूबेला और दिमागी बुखार आदि प्रमुख हैं। नियमित टीकाकरण न होने से बच्चे इनमें से किसी भी बीमारी का शिकार हो सकते हैं। इस बीमारियों से बचाव हेतू टीकाकरण अवश्य करवाएं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विपिन कुमार ने बताया – हेड काउंट सर्वे के आधार पर विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया है। मुजफ्फरनगर में शून्य से पांच वर्ष के 419707 बच्चे (शून्य से एक वर्ष के 95342 बच्चे, एक से दो वर्ष के 100625 बच्चे और दो से पांच वर्ष के 223740 बच्चे) मिले एवं पेन्टा-1, पेन्टा-2, पेन्टा-3 और एमआर.-1 व एमआर-2 की 52160 डोज छूटी मिली।

विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के प्रथम चरण में पेंटा-1, पेटा-2, पेंटा-3, एमआर-1,एमआर-2, की कुल 25134 डोज शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को दी गयीं। इसके पश्चात विशेष टीकाकरण अभियान के द्वितीय चरण में पेंटा-1 , पेंटा – 2, पेंटा – 3, एमआर- 1 एवं एम आर-2 की कुल 18387 डोज शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को दी गई तथा विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के द्वितीय चरण में कुल 23931 बच्चे प्रतिरक्षित हुए। इसके पश्चात जनपद में 13 मार्च से 24 मार्च, 2023 तक विशेष टीकाकरण पखवाड़ा का तृतीय पखवाड़ा चलाया जायेगा। इसके लिए सभी ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो से माइक्रो प्लान मांगा गया है, जिसके आधार पर तीसरे चरण में टीकाकरण किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments