जनवाणी संवाददाता |
हल्दौर: सीडी इंटर कालेज शुक्रवार को संपन्न प्रतियोगिताओं में जूनियर वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में हीमपुर की सना ने प्रथम, फतेहपुर की बक्सी ने द्वितीय एवं यहीं की रूपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर दौड़ के सीनियर वर्ग में पायल ने प्रथम, संजना ने द्वितीय तथा खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर की ही जूनियर व सब जूनियर वर्ग में क्रमश: सादिया, वंशिका एवं साफिया तथा तनु, मंजिता व रश्मि ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए। लम्बी कूद के सब जूनियर वर्ग में नांगल की किट्टू ने प्रथम, फतेहपुर की अनु ने द्वितीय एवं हीमपुर की अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

