Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliपौधरोपण कर मनाया भावाधस का 57वां स्थापना दिवस

पौधरोपण कर मनाया भावाधस का 57वां स्थापना दिवस

- Advertisement -
  • फल, छायादार पौधे लगाकर कोरोना के खात्मे की प्रार्थना
  • कोरोना गाइडलाइन सभी वाल्मीकि मंदिरों पर पौधारोपण

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) के 57वें स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारियों ने अपने घरों में भगवान वाल्मीकि के समक्ष दीपक जला कर पावन नित्यनेम पाठ कर कोरोना महामारी के खात्मे तथा विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। भावाधस के पदाधिकारियों ने शहर के समस्त वाल्मीकि मंदिरों के परिसरों में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रचुर मात्रा में आक्सीजन छाया, फल एवं फूल प्रदान करने वाले पौधे लगाए।

भावाधस के राष्ट्रीय सर्वोच्च निदेशक आदि धर्म गुरु स्वामी चंद्रपाल अनार्य के निर्देशानुसार देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण और आॅक्सीजन की कमी के दृष्टिगत सोमवार को भावाधस का 57वां स्थापना दिवस वृक्षारोपण कर सादगी से मनाया गया। जिला एवं नगर टीम के द्वारा वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ शहर के मोहल्ला नंदू प्रसाद स्थित प्राचीन भगवान वाल्मीकि मंदिर परिसर में पौधोरोपण करके किया गया।

जिसके बाद महर्षि वाल्मीकि कुटी आश्रम, मोहल्ला पंसारियान वाल्मीकि मंदिर, माता शीतला एवं वाल्मीकि आश्रम परिसर, गऊशाल रोड व मोहल्ला बड़ी स्थित स्थित वाल्मीकि मंदिर, तालाब रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर में पौधे लगाए। इस अवसर पर संरक्षक सोमदत्त गहलोत ने कहा कि आज समूचा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। श्वांस सम्बंधी समस्याएं बढृती जा रही है, आॅक्सीजन की कमी को दूर करने एवं संपूर्ण प्राणी जगत के हित में पौधारोपण कार्य किया है।

इस दौरान पीपल, नीम, बरगद, अशोक, जामुन, आम, अर्जुन की छाल, अमरूद, गुडहल समेत अनेक किस्मों के आॅक्सीजन, फल एवं छाया प्रदान करने वाले पौधे लगाए गए। इससे पूर्व सभी पदाधिकारियों ने अपने घरों में भगवान वाल्मीकि के समक्ष दीपक जला कर पावन नित्यनेम पाठ कर कोरोना महामारी के खात्मे तथा विश्व शांति के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर मंदिर के महंत महेंद्र भूषण धवन, जिला प्रभारी घनश्याम पारचा, केंद्रीय कार्यकारिणी प्रदीप टांक मायूस, दिनेश गहलोत व संतोष कुमार बिड़ला, पउप्र उपाध्यक्ष विपिन चंदेल, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र बिड़ला व सुनील चंद्रा, जिला सचिव मनीष गहलोत, जिला प्रचारक राकेश गहलोत, जिला सहसचिव धर्मेंद्र झंझोट, नगराध्यक्ष नीरज चंदेल, नगर कोषाध्यक्ष सुचित्र पाहिवाल, उपाध्यक्ष सचिन तेश्वर, विपिन ऊंटवाल, देवेंद्र धवन, नपा कर्मचारी यूनियन के प्रधान नरेश महरौलिया, दीपक चंद्रा, मनोज लिडला, वासु भंवरा, पुनीत पाहिवाल आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments