Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

कांधला चेयरमैन वाजिद हसन ने थामा रालोद का झंडा

  • एमएलसी वीरेंद्र सिंह के खास माने जाते हैं वाजिद हसन

जनवाणी संवाददाता |

शामली: सोमवार को नगर के माजरा रोड स्थित रालोद जिला कार्यालय पर नगर पालिका परिषद, कांधला के चेयरमैन वाजिद हसन उर्फ बबला अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। उसके बाद यहां रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में उन्होंने समर्थकों के साथ रालोद की सदस्यता ग्रहण कर की। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष ने नगर निकाय चुनाव में मजबूती के साथ लड़ने का आह्वान किया। रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी वाजिद अली ने कहा कि कार्यकर्ता आपसी मतभेद और मनमुटाव भुलाकर एकजुट होते हुए कार्य करें।

उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी में संगठन को मजबूती देने वाले को ही जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वाजिद अली ने कहा कि पार्टी निकाय चुनाव में जिसका भी गठबंधन से टिकट होगा, उसी को सभी कार्यकर्ता मिलकर चुनाव लड़ा कर जिताने का कार्य करेंगे। और एकजुटता के साथ शामली जिले की सभी 10 सीटों पर गठबंधन को जिताएंगे। इस मौके पर नगर पालिका परिषद कांधला के चेयरमैन हाजी वाजिद असद ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रालोद की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही, कहा कि रालोद को मजबूत किया जाएगा।

इस अवसर पर रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी, विधायक अशरफ अली खान,पूर्व जिलाध्यक्ष सतवीर सिंह, ऋषिराज राझड़, सरोज मलिक, जिला पंचायत सदस्य अरविंद पवार, हरेंद्र तांना, जैंतरपाल सिंह, सोहनपाल, अशोक मान, सुनील मलिक, आशुतोष पंवार, रविंद्र मलिक, पप्पू मेडिकल, मंगलसिंह पंवार, बाबूराम पंवार, सरोज चौधरी, राजेंद्र सिंह, विकास धीमान आदि मौजूद रहे। सभा का संचालन रविंद्र नैन ने किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

‘औरमैक्स मीडिया लिस्ट’ में प्रभास पहली पायदान पर

'औरमैक्स मीडिया' द्वारा हाल ही में जारी की गई...

2024: छोटे बजट की फिल्मों ने बॉक्स आफिस पर मचाया धमाल

साल 2024 में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जिनका...

आंसुओं के प्रकार

अक्सर एक बात कही जाती है, आंसू हमेशा सच्चे...

सुरक्षित यातायात की गडकरी नीति

भारत में बढ़ते सड़क हादसे चिंता का विषय है।...
spot_imgspot_img