Monday, December 30, 2024
- Advertisement -

एक्शन में मायावती, गेस्ट हाउस कांड पर बोलीं, सपा की गद्दारी! व कांग्रेस की पोल भी खोलीं, याद आई आबरू बचाने वाली भाजपा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। मंगलवार को बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कार्यालय में होगी। जिसमें मायावती को फिर पार्टी की कमान सौंपी जाएगी। साथ ही, राजनीतिक प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा। बैठक मे पार्टी के देशभर के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, जिन्हें मायावती राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और यूपी के उपचुनाव को लेकर अहम दिशा-निर्देश देंगी।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजनीति से रिटायर होने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि रिटायरमेंट का तो सवाल ही नहीं है। मैं अंतिम सांस तक बहुजन मिशन के लिए काम करती रहूंगी। उन्होंने कहा कि मेरे रिटायरमेंट की खबरें जातिवादी मीडिया के जरिए फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरें डॉ. अंबेडकर और कांशीराम के प्रारंभ किए गए बहुजन आंदोलन को कमजोर करने के लिए साजिश के तहत फैलाई जाती हैं।

13 22

मेरी अनुपस्थिति या खराब स्वास्थ्य होने पर जिम्मेदारियों के लिए आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित किया गया है। अत: इस तरह की खबरों को लेकर सावधान रहें। मायावती ने कहा कि इसके पहले भी मेरे राष्ट्रपति बनने की अफवाहें उड़ाई गई थीं। कांशीराम जी को भी इस तरह का ऑफर दिया गया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था तो उनके शिष्य के इस तरह के ऑफर स्वीकार करने का सवाल ही नहीं उठता है।

…जब सपाई गुंडों ने एक ​महिला दलित नेता के कपड़े फाड़े, गंदी गालियां दीं जातिसूचक नारे लगाए, तब इस भाजपा नेता ने बचाई थी इज्जत, लापता रहे कांग्रेसी, पढ़ें गेस्ट हाउस कांड की पूरी कहानी

गेस्ट हाउस कांड को लेकर कांग्रेस पर उठाए सवाल

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि गेस्ट हाउस कांड में कांग्रेस की नीयत खराब हो गई थी। वह प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश रच रही थी। तब बीमारी की हालत में कांशीराम ने हास्पिटल छोड़कर इनके गृह मंत्री को हड़काया और विपक्ष ने संसद को घेर लिया, तब कांग्रेस सरकार हरकत में आई थी।

बसपा सुप्रीमो ने सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में कहा कि सपा ने 2 जून 1995 में बसपा द्वारा समर्थन वापस लेने पर मुझ पर जानलेवा हमला कराया था। इस पर कांग्रेस कभी क्यों नहीं बोलती है? उस दौरान केंद्र में रही कांग्रेस सरकार ने भी समय से अपना दायित्व नहीं निभाया था। दरअसल, उस समय केंद्र की कांग्रेस सरकार की भी नीयत खराब हो चुकी थी। जो कुछ भी अनहोनी के बाद यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाकर, पर्दे के पीछे से अपनी सरकार चलाना चाहती थी। उसका यह षड्यंत्र बसपा ने फेल कर दिया था। उस समय सपा के आपराधिक तत्वों से भाजपा सहित समूचे विपक्ष ने मानवता व इन्सानियत के नाते मुझे बचाने में जो अपना दायित्व निभाया, इसकी कांग्रेस को बीच-बीच मे तकलीफ होती रहती है। लिहाजा बसपा समर्थक कांग्रेस से सचेत रहें।

कांग्रेस ने क्यों नहीं कराई जातीय जनगणना

मायावती ने कहा कि बसपा वर्षों से जातीय जनगणना के लिए केंद्र में कांग्रेस और भाजपा पर पूरा दबाव बनाती रही है। बसपा वर्षों से इसकी पक्षधर रही है। लेकिन जातीय जनगणना के बाद, क्या कांग्रेस एससी-एसटी व ओबीसी वर्गों का वाजिब हक दिला पायेगी। कांग्रेस एससी-एसटी आरक्षण में वर्गीकरण व क्रीमीलेयर को लेकर अभी भी चुप्पी साधे हुए है, उसका जवाब दे।

…जब सपाई गुंडों ने एक ​महिला दलित नेता के कपड़े फाड़े, गंदी गालियां दीं जातिसूचक नारे लगाए, तब इस भाजपा नेता ने बचाई थी इज्जत, लापता रहे कांग्रेसी, पढ़ें गेस्ट हाउस कांड की पूरी कहानी

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो घायल

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: नैनीताल देहरादून नेशनल हाईवे पर शेरकोट...

Latest Job: यूको बैंक ने निकाली इन पदों पर भर्ती,यहां जानें कैसे करें आवेदन और लास्ट डेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img