Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatरंजिश के चलते अपहरण के झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप

रंजिश के चलते अपहरण के झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: थाना रमाला क्षेत्र के गांव किशनपुर बराल निवासी मंगते का आरोप है कि गांव के एक परिवार ने अपने लड़के को गायब कर उनके परिवार के सदस्यों के विरूद्ध अपहरण का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया जबकि उनके लड़के के गायब होने के पीछे उसके परिवार के किसी भी सदस्य का कोई हाथ नही है।

आरोप है युवक अपने ससुर व अपने परिवार की महिला के सम्पर्क में है और उनके फोन पर उसके मैसेज आते रहते हैं। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में एसपी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर झूठा मुकदमा निरस्त कराने की गुहार लगाई है।

पीड़ितों के अनुसार उनकी गांव के ही एक परिवार से रंजिश चल रही है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि इसी रंजिश के चलते उन्होंने अपने लड़के को गायब कर पीड़ित परिवार के सदस्यों के विरूद्ध युवक को गायब करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया जबकि युवक को गायब करने में परिवार के सदस्यों का कोई हाथ नहीं है। इससे पूर्व आरोपी परिवार ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य पर अपनी लड़की गायब करने का आरोप लगाया था। बाद में लड़की वापस आ गई थी।

इस मामले में आरोपी युवक को जेल जाना पड़ा था। यह मामली अभी कोर्ट में विचाराधीन है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि गायब युवक अपने ही परिवार की एक महिला व अपने ससुर के सम्पर्क में है। उनके फोन पर उसके मैसेज आते रहते हैं। यदि उनसे पूछताछ की जाए तो युवक का पता चल सकता है।

पीड़ित शुक्रवार को गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ एसपी से मिले और उन्हें एक प्रार्थनापत्र दिया और इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर फर्जी मुकदमा निरस्त कराने की गुहार लगाई। इस अवसर पर सोनू, साबिर अली, तासीम, नरगिस, लियाकत, किरमानी अय्यूब, जुनेदा, रूखसाना, नसीमा, मुनाजरा, अफसाना, सन्नो, रहीशा, वशीला, हाजरा व नूरजहा आदि मौजूद थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments