- सरकार से लव जिहाद के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग की
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: हिंदू जागरण मंच की बैठक में लव जिहाद की घटनाओं पर कड़ा रोष व्यक्त किया गया।मंच के सदस्यों ने माल गोदाम पर लव जिहाद का पुतला फूंका।
रविवार को निर्मला गोकल सिंह यादव विद्या मंदिर में हुयी बैठक में हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री मुख्य अतिथि गौरव चिकारा ने कहा कि देशभर में हिंदू धर्म के खिलाफ एक षड्यंत्र किया जा रहा है। वर्ग विशेष के कुछ लोग अपनी पहचान छिपाकर हाथ में कलावा बांध कर माथे पर टीका लगाकर हिंदू बेटियों कोअपना शिकार बना रहे हैं और उनका धर्म परिवर्तन करा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।गौरव चिकारा ने हरियाणा के बल्लभगढ़ मैं निकिता की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की। इसके पश्चात हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने माल गोदाम पर लव जिहाद का पुतला फूंका। इसके साथ ही सरकार से लव जिहाद के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग की। नजीबाबाद क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यों को कुछ नए दायित्व दिए गए।
जिसमें नगर अध्यक्ष सचिन शर्मा, नगर महामंत्री अमित कौशिक, नगर मंत्री आकाश ठाकुर ,नगर उपाध्यक्ष संजीव शर्मा को नियुक्त किया गया। पुतला फुकनें में अमित शर्मा ,हेमेंद्र चौधरी, प्रवेश शर्मा, दर्पण चौहान, हिमांशु चौहान, स्वाति सिंह ,गौरव चिकाराआदि मौजूद रहे।