- अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन ने राजपत्रित अधिकारियों को त्योहारों के मद्देनजर दिए दिशा-निर्देश
- एडीजी बरेली जोन ने डीएम व एसपी के साथ किया जिला मुख्यालय पर पैदल गस्त
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन अविनाश चंद्र ने राजपत्रित अधिकारियों को महिला अपराधों में तुरंत कार्रवाई करने, आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक रूप से मनाएं जाने के लिए कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश दिए है। उन्होने डीएम व एसपी के साथ गस्त करते हुए त्योहारों को गाइडलाइन के साथ मनाने को कहा है।
अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र ने शुक्रवार की दोपहर रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी की। उन्होने कहा कि अवैध अपमिश्रित शराब निर्माण, बिक्री, तस्करी, अवैध शस्त्र, फैक्ट्री, कारतूस, जाली मुद्रा के अपराध में संलिप्त अपराधियों को चिंहित करते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएं।
थानों में जाति-अनुसूचित जाति एक्ट की विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करें। मॉनिटरिंग सैल प्रभावी रूप से सभी मामलों की पैरवी करें। उन्होने कहा कि महिला अपराधों में कतई लापरवाई बर्दाश्त नही की जाएगी। आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने को कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखें।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार के अभियान मिशन शक्ति व यातायात माह की समीक्षा करते रहे। उन्होने शाम को डीएम रमाकांत पांडेय व एसपी डा.धर्मवीर के साथ नगर में पैदल गस्त की। उन्होने सभी से आगामी त्योहारों को कोरोना गाइड लाइन से मनाने व यातायात नियमों को पालन कराने का निर्देश दिया। इस दौरान एएसपी सिटी, एएसपी देहात, सीओ सिटी, एसडीएम सदर समेत भारी पुलिसबल मौजूद रहा।
थानों व कोतवाली का किया औचक निरीक्षक
एडीजी अविनाश चंद्र ने शुक्रवार को कोतवाली धामपुर, नहटौर व नूरपुर को औचक निरीक्षण किया। उन्होने महिला हेल्प डेस्क, बैरक, मैस, थाना परिसर, कार्यालय, संपूर्ण समाधान रजिस्टर, माल मुकदमाती निस्तारण रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर को चैक किया। उन्होने सभी स्थानों पर पैदल गस्त किया।