- यूपीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर बने डिप्टी जेलर
जनवाणी संवाददाता |
मंडावर: मंडावर थाना क्षेत्र के ग्राम किशनबास निवासी हमीद अहमद के22 वर्षीय पुत्र अली अदनान ने पहले ही प्रयास में यूपीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया तथा डिप्टी जेलर के पद पर नियुक्ति प्राप्त की। अली अदनान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मंडावर से ही प्राप्त कर 2011 में संत पल्स हाई स्कूल से उत्तीर्ण की तथा 2013 में शहबाजपुर ग्राम स्थित आदर्श विद्या निकेतन इंटर कलेज से इंटर मीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की।
स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कालेज से किया जिसमें 92़ 26 प्रतिशत अंक प्राप्त किये वर्तमान में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रेसिडेंशियल कोचिंग अकादमी(आईएएस कोचिंग सेंटर) में रह रहे है। उनका यह यूपीपीएससी में पहला प्रयास था और पहले ही प्रयास में डिप्टी जेलर पर नियुक हुए है।
अदनान कि इस कामयाबी से परिवार व क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इस खुशी मे आज दिल्ली से आये अली अदनान का स्वागत मंडावर कस्बा मौ बाजार मंगल में हुआ। स्वागत करने में डा. वरीस अहमद, नासीर अहमद, इरशाद अहमद कुरैशी, पोदी कुरैशी, शादाब खान, मौ इब्राहिम, हाफिज युसुफ आदि मौजूद रहे।