Saturday, April 19, 2025
- Advertisement -

किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

  • शांतिपूर्ण आंदोलन के बीच मुकदमें दर्ज कर बनाया दबाव

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जिला बार एसोसिएशन ने किसानों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने और झूठी रिपोर्ट दर्ज कर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे और उन्होंने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन शामली की एक मीटिंग जिला बार भवन में अध्यक्ष विजेंद्र कुमार एडवोकेट की अध्यक्षता और महासचिव सतेन्द्र एडवोकेट संचालन में हुई।

जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसानों पर हुए अत्याचार एवं उन पर विधि विरूद्ध तरीके से की गई दर्ज रिपोर्ट तथा किसानों के शातिपूर्ण आंदोलन को पुलिस एवं प्रशासन द्वारा दबाने की घोर निंदा की गई। जनपद में शातिपूर्ण आंदोलन में शामिल किसानों के घर जाकर पुलिस उन्हें धमकाने का काम कर रह रही है।

जिसकी अधिवक्ताओं ने घोर निंदा का प्रस्ताव किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिसके बाद विरोध प्रकट करते हुए जिला बार एसोसिएशन शामली के सभी अधिवक्ता जनवरी को न्यायिक कार्यो से विरत रहे। साथ ही सरकार के द्वारा किए जा रहे किसानों पर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज करने और किसानों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करने का घोर विरोध प्रकट किया। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार को सौंपा।

इस मौके पर अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार, महासचिव सतेंद्र सिंह देशवाल, कोषाध्यक्ष केडी शर्मा, रामपाल सिंह, सत्यपाल सिंह बालियान, ओमपाल सिंह, ओमपाल जावला, सतीश कुमार, विवेक कुमार, श्रीपाल बालियान, नीलकमल, रवि चौधरी, सत्यनारायण, चंद्रबीर सिंह, धीरसिंह मलिक, चन्द्रभान सिंह, अगरदीप आर्य, मदन सिंह, मनोज देशवाल, रविंद्र, जगदेव सिंह, अरविंद जावला आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में...
spot_imgspot_img