जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को सुशील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया और भंवर जितेंद्र सिंह को एआईसीसी ने कर्नाटक में पर्यवेक्षक बनाया है। पर्यवेक्षक आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे और पार्टी आलाकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे।
#WATCH | The entire Karnataka election was fought on the face of PM Modi and now he (Basavaraj Bommai) is taking responsibility for defeat which should be given to PM Modi: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel pic.twitter.com/qzZ5PQKXtr
— ANI (@ANI) May 14, 2023
दूसरी ओर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि, कुछ लोग कहते हैं कि सिद्धारमैया के साथ मेरे मतभेद हैं लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। मैंने कई बार पार्टी के लिए कुर्बानी दी है और सिद्धारमैया जी के साथ खड़ा हुआ हूं। मैंने सिद्धारमैया को सहयोग दिया है।
Some people say that I have differences with Siddaramaiah but I want to clear that there is no difference between us. Many times I have sacrificed for the party and stood with Siddaramaiah ji. I have given cooperation to Siddaramaiah: Karnataka Congress president DK Shivakumar pic.twitter.com/yUU3GKsGKQ
— ANI (@ANI) May 14, 2023