नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने आज 6 2025 फरवरी को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए शारीरिक दक्षता परीक्षण (UP Police Race Exam) के दौरान अभ्यर्थियों को कलाई घड़ी का इस्तेमाल करने से मना किया है। हालांकि, भर्ती बोर्ड ने पीईटी में डिजिटल घड़ी की व्यवस्था प्रदान करने का निर्णय लिया है।
बोर्ड ने क्या कहा?
इस दौरान बोर्ड ने कहा, “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने कलाई घड़ी के इस्तेमाल की मांग की थी। इन अनुरोधों पर विचार करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि पीईटी के दौरान किसी भी प्रकार की कलाई घड़ी का उपयोग नहीं किया जाएगा। हालांकि, अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पीईटी स्थल पर डिजिटल घड़ी का प्रबंध किया जाएगा।”
कब से शुरू होगा फिजिकल टेस्ट?
फिजिकल टेस्ट केवल उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो पीएसटी और डीवी में सफल रहे हैं और यह 10 फरवरी से शुरू होगा। पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी दौड़ पूरी करना अनिवार्य होगा।
एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं हुए
अब तक केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के पीईटी एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं जिनका पीएसटी और डीवी 24 जनवरी 2025 तक पूरा हो चुका था। जो अभ्यर्थी दस्तावेजों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया में हैं, उनके एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं हुए हैं। दूसरे चरण के पीईटी के लिए 10 फरवरी 2025 से उन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे, जिनका पीएसटी और डीवी 24 जनवरी के बाद हुआ था।
प्रदेश की सबसे बड़ी सीधी भर्ती
यूपी पुलिस की 60,244 सिपाही भर्ती में सफल उम्मीदवारों को 9 महीने की सामूहिक ट्रेनिंग दी जाएगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में बताया कि यह प्रदेश की सबसे बड़ी सीधी भर्ती है। अंतिम चरण की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन उनके गृह जिलों से कराया जाएगा। इसके बाद एक महीने की प्रारंभिक ट्रेनिंग (जेटीसी) सभी 75 जिलों में होगी और नौ महीने की आधारभूत ट्रेनिंग अन्य केंद्रों पर कराई जाएगी।