Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorपॉलीथीन से एल्युमिनियम बनाने का अवैध कारोबार फिर हुआ शुरू

पॉलीथीन से एल्युमिनियम बनाने का अवैध कारोबार फिर हुआ शुरू

- Advertisement -
  • करीब 5 माह पहले प्रदूषण विभाग व एसडीएम के द्वारा बंद करा दी थी अवैध फैक्ट्री

जनवाणी संवाददाता |

मंडावली: मंडावली क्षेत्र में ग्राम नारायणपुर रतन के जंगल में पॉलिथीन से एल्युमिनियम बनाने की अवैध फैक्ट्री का एक बार फिर संचालन शुरू होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है, जिससे उठ रहे धुएं से प्रदूषण होने से आसपास के लोग बीमार हो रहे हैं।

मंडावली क्षेत्र के ग्रामीणों ने करीब 5 माह पूर्व उक्त फैक्ट्री की शिकायत तत्कालीन एसडीएम नजीबाबाद बृजेश कुमार सिंह से की थी जिसके बाद एसडीएम व प्रदूषण विभाग ने वहां पहुंचकर फैक्ट्री को बंद करा दिया था। लेकिन, अब फिर फैक्ट्री खुलेआम चल रही है और उससे उठ रहा प्रदूषण क्षेत्र के लोगों को बीमार कर रहा है क्षेत्र के लोग अगर फैक्ट्री मालिक से ही शिकायत करते हैं तो उसने साफ तौर पर कह दिया है कि उसकी फैक्ट्री बंद नहीं होगी।

बता दें कि अवैध फैक्ट्री पॉलिथीन से एल्युमिनियम बनाने की फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में पॉलिथीन को जलाकर उससे एलमुनियम बनाया जाता है,जो इस कोरोना काल में और ज्यादा खतरा उत्पन्न कर रहा है। पॉलिथीन जलाने से कितना प्रदूषण उठता है जहां सरकार ने प्रदूषण खत्म करने के लिए किसानों तक को उनके खेतों पर पराली जलाने तक मना कर रही है, लेकिन यहां तो पूरी तरह से अवैध रूप से पॉलिथीन जलाने की फैक्ट्री प्रदूषण फैला रही है। मंडावली पुलिस भी किसी एक्शन में नहीं है। इस संबंध में एसडीएम परमानन्द झा का कहना हैं कि वे इसकी जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments