Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

मुज़फ्फरनगर की पंचायत में नरेश टिकैत का ऐलान, किसानों के लिए देंगे कुर्बानी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने किसान भवन में हुई पंचायत में देर रात किसान भवन में आपातकालीन पंचायत बुलाई गई। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन हर हाल में ज़ारी रहेगा। हम किसानों के लिए अपनी कुर्बानी देंगे।

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने गुरुवार को सिसौली के किसान भवन पर किसानों की पंचायत बुलाई। पंचायत में किसान बिरादरी पर लगे हुए आरोप को नकारा गया। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हम अपने संगठन और अपने किसान बिरादरी पर यह काला दाग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे कि किसानों ने यह झंडा लाल किले पर फहराया है।

उन्होंने कहा कि सरकार अपने षड्यंत्र में कामयाब हो गई है। यह सरकार की एक सोची समझी रणनीति के तहत हुआ है, जिन्होंने 63 दिन से शांतिपूर्वक चल रहे धरने को बदनाम करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि जो सरकार हमारे देश की धरोहर को भी नहीं बचा सकती, वह हमारी क्या रक्षा करेगी।

कहा कि यह सरकार की रणनीति के तहत हुआ है कि एक आदमी लाल किले पर अपना झंडा फहरा जाता है और सरकार उसे आराम से निकाल देती है। सरकार की यह यह एक साजिश है किसानों को बर्बाद करने की।

सरकार ने किसानों और किसान नेताओं पर जो मुकदमे लगाए हैं हम उन मुकदमों को झेलने के लिए तैयार हैं, अगर जेल भी जाना पड़ेगा किसान के हक की लड़ाई के लिए हम जेल भी जाएंगे, हम कभी भी किसानों के लिए हर मुकदमे झेलने के लिए तैयार हैं।

सरकार ने सभी धरना स्थलों पर अपने आदमी भेज कर हम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है कि धरना स्थल खाली करो। हम किसी नेता का विरोध नहीं करेंगे और समय का इंतजार करेंगे।

उन्होंने पंचायत में आगे की रणनीति के लिए दो दिन का समय मांगा था। कहा कि किसान को खत्म करने की जो साजिश सरकार ने चली है वो हम क़भी सफल नही होने देंगे।

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने देर रात किसान भवन में आपात पंचायत बुला ली। उन्होंने बताया कि हम शांति से धरना खत्म रहे थे, मगर सरकार ने हमारे इस निर्णय को पलटवा दिया है। अब आंदोलन जारी रहेगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img