Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

अनुपम खेर ने जी-20 समिट को लेकर पीएम मोदी को दी बधाई, बोले- अतिथि देवो भवः

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका ​हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते है। अब हाल ही में भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन का नेतृत्व करने को लेकर पीएम मोदी और पूरे भारत देश को बधाई दी है।

anupam

अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर साझा कर कैप्शन में एक लंबा चौड़ा नोट लिख बधाई दी ​है। अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, जय जय भारतम! जब कोई जी20 नेतृत्व शिखर सम्मेलन के लिए की गई विस्तृत व्यवस्था को देखता है, तो उसे यही अनुभूति होती है।’

अभिनेता ने आगे लिखा- ‘हाई टेक, समाचार युग, बिल्कुल वर्ल्ड क्लास… लेकिन हमारी संस्कृति और समृद्ध विरासत से परिपूर्ण। ये वो भारत है जिसे हम चाहते हैं कि दुनिया देखे, अपनाएं और उससे जुड़े। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है। जाहिर है कि दिल्ली के लोगों को अगले दो दिनों में कुछ असुविधा का सामना करना पड़ेगा, लेकिन पीएम मोदी इसके बारे में पहले ही बात कर चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए दिल्लीवासियों से ऐसा करने का अनुरोध किया है।’

30 6

उन्होंने बताया कि ‘अतिथि देवो भवः हमारी संस्कृति है। हम अपने मेहमानों को सुविधा देने के लिए खुद असुविधाएं सहन कर सकते हैं। दुनिया भारत और भारतीयता के बारे में जो यादें और धारणा अपने साथ ले जाएगी वह हमेशा के लिए रहेगी। जी20 का इतना लोकतांत्रिककरण पहले कभी नहीं हुआ। पूरे भारत में लगभग 60 शहर और 210 से अधिक बैठकें।’

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Automobiles: Bajaj ने बंद की Pulsar N150 बाइक, Launch के एक साल के अंदर ही लिया बड़ा फैसला

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img